मेरी माटी मेरा देश…
©गायकवाड विलास
परिचय- मिलिंद महाविद्यालय लातूर, महाराष्ट्र
चलो आज से करेंगे हम मिट्टी का जय जयकार,
मेरी माटी मेरा देश यही है हम सभी का आधार।
“जय जवान जय किसान”यही है इस धरती की पुकार,
देखो इस मिट्टी बिना अधूरा है ये सारा संसार।
पूरब पश्चिम और दक्षिण उत्तर चारों दिशाओं में,
अपनी मिट्टी है सभी को आन-बान-शान से प्यारी।
शहीद हुए वो अपने सारे,उसी मिट्टी का कर्ज चुकाकर।
चलो आज हम भी चलेंगे उन्हीं के दिखाएं राहों पर।
हिन्दू,मुस्लिम,सिख ईसाई यही हमारी पहचान,
भिन्न-भिन्न जाति धर्मों से ही बना है ये देश महान।
मिट्टी ही हमारी जननी,मिट्टी ही उज्ज्वल भविष्य हमारा,
उस मिट्टी के खुशबू में हरपल महकता रहे ये हराभरा संसार।
सभी पेड़ पौधे और ये खिलखिलाती सुन्दर हरियाली,
धरती और आसमां के बीच फूले फले इन्सानों की गली-गली।
उड़ते पंछी आसमां में,कोयल गाती रहे कुदरत में,
इतनी सारी सौगातों से,उस मिट्टी ने किया है हम पे उपकार।
झरझर झरनों का गिरना,कल-कल बहती नदियां,
चलती हवाओं के संग संग गुंज उठती है वादियां।
क्या क्या मिला है हमको,एक बार देखो अपनी निगाहों से,
इस मिट्टी की खुशबूओं से ही महक रही है सारी जिंदगियां।
जाति धर्मों के बंधनों में,अब कब तक जिओगे तुम,
उसी अहंकार और नफरतों से बनी है ये जिंदगियां जहानुम।
एक होकर सभी मनाओ अब ईद दशहरा और दिवाली,
उसी मिट्टी की ममता में किसने देखी है यहां विषमताएं निराली।
चलो आज से करेंगे हम मिट्टी का जय जयकार,
मेरी माटी मेरा देश यही है हम सभी का आधार।
“जय जवान जय किसान”यही है इस मिट्टी की पुकार,
देखो इस मिट्टी बिना कल हम बन जायेंगे सभी अपाहिज और लाचार – – –
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: