.

14 सटोरिए गिरफ्तार: महादेव बुक के सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, धडल्ले से किया जा रहा था Online सट्टा का संचालन | CG CRIME NEWS

bookies arrested: Police crackdown on bookies of Mahadev Book : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The operation of Mahadev online satta app has been busted in Chhattisgarh’s capital Raipur. Kulwinder Singh alias Sunny, who kept account of money transactions for betting, and a total of 14 accused who provided bank accounts have been arrested by the police. (CG CRIME NEWS) Police has so far received an account of two crore rupees from the account of Kulwinder and other arrested accused. At present, the police is engaged in the investigation. Those who provided the account were given two thousand rupees each. Kulwinder has been associated with the Mahadev app for a long time. (CG CRIME NEWS) Accused Prasun Dwivedi and Yuvraj Sahu used to get other people to open bank accounts and give their passbooks and ATM cards to Kulwinder Singh. which he used to keep The accused had opened the accounts of 11 other people including the applicant. More accused may increase. (CG CRIME NEWS) Six passbooks related to the incident, 13 ATM cards, two mobile phones and Rs 3,000 in cash have been seized from their possession. Action was taken against them under the new section of the Cheating and Gambling Act.(CG CRIME NEWS)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : bookies arrested: Police crackdown on bookies of Mahadev Book : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महादेव आनलाइन सट्टा एप के संचालन का भंडाफोड़ हुआ हैं। सट्टे के लिए पैसो के लेन-देन का हिसाब रखने वाले कुलविंदर सिंग उर्फ सन्नी और बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले कुल 14 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुलविंदर और पकड़े गए अन्य आरोपितों के खाते से पुलिस को अब तक दो करोड़ रुपये का हिसाब मिला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।(CG CRIME NEWS)

 

खाता उपलब्ध करवाने वालों को दो-दो हजार रुपये दिए जाते थे। कुलविंदर काफी समय महादेव एप से जुड़ा हुआ है। आरोपित प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू अन्य लोगों से भी बैंक खाता खुलवाकर उनका पासबुक और एटीएम कार्ड कुलविंदर सिंह को देते थे। जिस वह रखता था। आरोपितों ने प्रार्थी सहित अन्य 11 लोगों के खाते खुलवाए थे। और भी आरोपित बढ़ सकते हैं। (CG CRIME NEWS)

 

इनके कब्जे से घटना से संबंधित छह पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और नगदी रकम तीन हजार रुपये जब्त की गई है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी और जुआ एक्ट की नई धारा के तहत कार्रवाई की गई।(CG CRIME NEWS)

 

जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी कौशल साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साहूपारा डंगनिया में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी के दोस्त युवराज साहू भी वहीं रहता है। मार्च 2023 को प्रार्थी को बताया कि उसके परिचित के प्रसून्न द्विवेदी निवासी उरकुरा को कुछ काम से बैंक खाता चाहिए। काम होने के बाद वह वापस कर देगा। कौशल ने खाता खुलवाकर युवराज साहू के कहने पर प्रसून्न द्विवेदी को पासबुक, एटीएम दे दिया। (CG CRIME NEWS)

 

इस बीच जब कौशल ने कैनरा बैंक शाखा कबीर नगर में जाकर अपना खाता चेक कराया तो उसे बैंक मैनेजर ने बताया कि उसके खाते में बहुत अधिक पैसो का लेन-देन होने से उसके बैंक खाता को ब्लाक कर दिया गया है। प्रार्थी को संदेह होने पर वह प्रसून्न द्विवेदी से संपर्क कर अपने बैंक खाता में हुए लेन-देन के बारे में पूछा तो वह टाल-मटोल करने लगा। प्रार्थी ने थाने में आकर इसकी सूचना दी। पुलिस ने प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपित प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू को पकड़ा।(CG CRIME NEWS)

 

बता दें कि आरोपित प्रसून्न द्विवेदी और युवराज साहू ने बताया कि दोनों ने प्रार्थी को अपने झांसे में लेते हुए उसका खाता खुलवाकर उसके खाते को लेकर कबीर नगर निवासी कुलविंदर सिंग उर्फ सन्नी को उपलब्ध कराया था। कुलविंदर महादेव एप के माध्यम से आनलाईन सट्टा संचालित करने वालों के सीधे संपर्क में था। (CG CRIME NEWS)

 

प्रसून्न द्विवेदी एवं युवराज साहू द्वारा उपलब्ध कराए गए खातों का उपयोग सट्टे के पैसो के लेन-देन के लिए करता था। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा अन्य व्यक्तियों का नाम बताया। जिन्हें दो-दो हजार रुपये कमीशन देकर खाता खुलवाया गया। जिस पर सभी को पकड़ा गया। (CG CRIME NEWS)

 

पुलिस को पकडे गए आरोपियों ने बताया की सबसे पहले ये आनलाइन महादेव गेमिंग एप की आइडी देते हैं। इसके बाद आइडी को रिचार्ज करना होता है। जब तक आइडी रिचार्ज नहीं हाेगी तब तक पैसे नहीं लगा सकते। इस लिए दिए गए नंबर को जैसे ही आइडी रिचार्ज कराने के लिए मैसेज दिया किया जाता है तो वह क्यूआर कोड तत्काल वाट्सएप करता है। उसे स्कैन कर पेमेंट करना होता है। आइडी रिचार्ज हो जाती है। इसके बाद दांव लगा सकते हैं। (CG CRIME NEWS)

 

आइडी रिचार्ज करने वाला व्यक्ति कोई और होता है। वहीं नए व्यक्ति के नाम से वह रिचार्ज करने के लिए क्यूआर कोड देते हैं। ऐसे में वे अलग-अलग लोगों को कमीशन देकर बैंक डिटेल और क्यूआर कोड लेकर रखते हैं। (CG CRIME NEWS)

 

इनकी गिरफ्तारी :

 

– प्रसून कुमार द्विवेदी, निवासी अल्का विहार खमतराई। – कुलविंदर सिंह उर्फ सन्नी, निवासी कबीर नगर। – युवराज साहू निवासी शिव मंदिर के पास डंगनिया। – प्रतीक कुमार शुक्ला निवासी बंधवा तालाब खमतराई रायपुर। – विशाल कुमार सिंग निवासी खमतराई सन्यासीपारा खमतराई। – प्रतीक नामदेव निवासी गंगानगर शिव मंदिर के पास खमतराई। – बी. दिशांत राव निवासी शिवानंद सामुदायिक भवन के पास खमतराई। – पंकज साहू निवासी गंगानगर बाजार के पास थाना खमतराई। – अदिल फारूकी निवासी रायपुर कांवेंट स्कूल के पास खमतराई। – अंकित सिंह निवासी कविलाश भनपुरी खमतराई। – प्रशांत नामदेव निवासी गंगानगर शिव मंदिर के पास भनपुरी खमतराई। – अश्विन कुमार कश्यप निवासी श्रीनगर गणेश मंदिर के पास खमतराई। – दुर्गेश मिश्रा निवासी शारदा इलेक्ट्रिकल्स उरकुरा खमतराई। – आई. पवन निवासी झण्डा चौक श्रीनगर खमतराई।

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

CG CRIME NEWS

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्कूटी से टकराई लड़की तो बुरा फंसा लड़का, और एक्सीडेंट के तुरंत बाद पुलिस से बचने के लिए किया IPL का ऐसा यूज- देखें वीडियो | Viral Video

 


Back to top button