.

इजरायल में खुदाई के दौरान 2300 साल पुरानी हेलेनिस्टिक काल की मिली अंगूठी, सभी हैरान : Ring Found In Israel

Ring Found In Israel :

 

Ring Found In Israel : नई दिल्ली | [वर्ल्ड बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : इजरायल में उत्खनन के दौरान 2300 साल पुरानी अंगूठी मिलने से सभी हैरान हैं. खुदाई में मिली इस 2300 साल पुरानी दुर्लभ अंगूठी को हेलेनिस्टिक काल का बताया जा रहा है. एक्सपर्ट बताते हैं कि यह अंगूठी इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बेथलहम में मिली है. (Ring Found In Israel) अंगूठी का साइज काफी छोटा है, जिससे माना जा रहा है कि इसे वहां रहने वाले छोटे लड़के या लड़की ने पहना होगा. दरअसल, एलाड फाउंडेशन के सहयोग से इजरायल एंटीक्विटीज अथॉरिटी  और तेल अवीव विश्वविद्यालय की टीम यह खुदाई कर रही थी. तभी उत्तम क्वालिटी के सोने में में बंधा हुआ कीमती गार्नेट पत्थर मिला है। (Ring Found In Israel)

कुछ चमकता हुआ अचानक दिखाई दिया था

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस अंगूठी में लगा कीमती पत्थर एक गार्नेट है और सोना भी उत्तम क्वालिटी का है. इतनी पुरानी होने के बावजूद अंगूठी में जंग नहीं लगी है. अंगूठी की खोज करने वाली उत्खनन टीम की सदस्य तेहिया गंगाटे ने बताया कि अचानक उन्हें कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया. उत्खनन निदेशक डॉक्टर यिफ्ताह शैलेव और रिकी जालुट ने कहा कि अंगूठी बहुत छोटी है, जिसे कटी हुई पतली सोने की पत्तियों को ठोककर बनाया गया होगा. यह हेलेनिस्टिक काल के फैशन को दर्शाता है, जो चौथी सदी के अंत से लेकर तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व की शुरुआत और उसके बाद का है. (Ring Found In Israel)

अंगूठी का हेलेनिस्टिक काल से है लिंक

तेल अवीव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर युवल गैडोट ने बताया कि हाल ही में मिली सोने की अंगूठी शहर की खुदाई में पाए गए प्रारंभिक हेलेनिस्टिक काल के दूसरे आभूषणों से मेल खाती है, जिसमें सींग वाले जानवर की बाली और सजाए गए सोने के मोती शामिल हैं. सिकंदर के शासनकाल के बाद से सोने के आभूषण हेलेनिस्टिक दुनिया में प्रसिद्ध थे. तेहिया गंगाटे ने कहा कि मैं मिट्टी छान रही थी और अचानक कुछ चमकता हुआ देखा. मैं तुरंत चिल्लाई कि मुझे एक अंगूठी मिली. कुछ ही सेकंड में मेरे चारों ओर लोग इकट्ठा हो गए. उसके बाद अंगूठी की जांच की गई तो 2300 साल पुरानी निकली. (Ring Found In Israel)

1984 के सिख विरोधी दंगे में अदालत का फैसला, सज्जन कुमार दोषी, 41 साल बाद न्याय
READ

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button