.

25 प्रदर्शनकारियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया गया पेश, जाने क्या है मामला | NAKED PROTEST IN RAIPUR

NAKED PROTEST IN RAIPUR : रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | A case was registered against around 25 protestors belonging to ST-SC community for performing naked against the government on the issue of fake caste certificates. All of them were produced in the court by the Vidhansabha police station amid tight security. (Raipur Naked Protest againts Fake Certificate) BJP MLAs will meet the Governor in a short while on this whole issue. BJP MLAs are assembling at Ambedkar Chowk. They will leave for Raj Bhavan by marching straight here. The MLAs will be led by state leader of opposition Narayan Chandel.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मुद्द्दे पर सरकार के खिलाफ नग्न होकर प्रदर्शन करने वाले करीब एसटी-एससी समुदाय के 25 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन सभी को विधानसभा थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशा किया हैं। (Raipur Naked Protest againts Fake Certificate) वही इस पूरे मसले पर कुछ ही देर में भाजपा के विधायक राज्यपाल से भेट करेंगे। भाजपा के विधायक अम्बेडकर चौक पर एकजुट हो रहे रहे हैं। वे यहाँ ऐसे सीधे पैदल मार्च करते हुए राजभवन के लिए रवाना होंगे। विधायकों का नेतृत्व प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे।(NAKED PROTEST IN RAIPUR)

 

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों फर्जी जाति का मामला गर्माया हुआ है। जिसे लेकर SC-ST युवाओं का नग्न प्रदर्शन हो रहा है। फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में प्रदर्शन किया जा रहा है। नग्न होकर विधानसभा मार्च किया था। विधानसभा के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही थी। प्रदर्शन की चेतावनी के बाद रात भर पुलिस ने उनकी धरपकड़ कि थी। फिर भी प्रदर्शन करने में युवा सफल रहे।(NAKED PROTEST IN RAIPUR)

 

Raipur Naked Protest againts Fake Certificate

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से राज्य के विभिन्न विभागों को शिकायतें मिली थी कि, (Raipur Naked Protest againts Fake Certificate) गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकिय नौकरियों एवं राजनैतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे है।इस मामले की गम्भीरता देखते हुए राज्य सरकार नें उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी जिसके रिर्पोट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से तत्काल हटा उन्हें बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।(NAKED PROTEST IN RAIPUR)

 

लेकिन अभी तक यह आदेश खानापूर्ति ही साबित हुई। सरकारी आदेश कों पालन में नहीं लाया गया और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले कुछ सेवानिवृत हो गए तो कुछ ने जांच समिति के रिर्पोट को न्यायलय में चुनौती दी, लेकिन सामान्य प्रशासन की ओर से जारी फर्जी प्रमाण पत्र धारकों की लिस्ट में ऐसे अधिकांश लोग है जो सरकारी फरमान के पालन नहीं होने का मौज काट रहे और प्रमोशन लेकर मलाईदार पदों में सेवाएं दे रहे हैं.(NAKED PROTEST IN RAIPUR)

 

देखें वीडियो

 

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

NAKED PROTEST IN RAIPUR

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

mother-son love : किसी ने बताया था मरने पर मिलता है मुआवजा, बेटे की कॉलेज फीस के लिए बस के आगे कूदी मां, देखें वीडियो…

 


Back to top button