.

91 साल की अम्मा को हुआ जवान लड़के से इश्क, रचाई शादी… हनीमून पर हो गया ये दर्दनाक कांड…फिर जो हुआ..Ajab Prem Ki Ghazab Kahani

The elderly woman understood the financial condition of the friend. At that threshold of age where his death could come at any time, he liked the boy of 23 years. The elderly woman proposed the boy in front. She said that if he marries her, she will bear all the expenses of his studies.

 

online bulletin dot in: हैरान करने वाली इश्क की हैरान करने वाली कहानी सुनाते हैं जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है, प्यार और मदद की यह स्टोरी फिर से वायरल हो रही है। दरअसल, अर्जेंटीना में 91 साल की बुजुर्ग महिला अपनी दोस्त के घर पर रहती थी। Ajab Prem Ki Ghazab Kahani दोस्त की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ऐसे में बुजुर्ग महिला अपने पेंशन से दोस्त की मदद किया करती थी। महिला के दोस्त का बेटा जिसकी उम्र 23 साल थी वो कानून की पढ़ाई कर रहा था।

 

बुजुर्ग महिला दोस्त की आर्थिक स्थिति को समझती थी। उम्र के उस दहलीज पर जहां उसकी मौत कभी भी आ सकती थी, उसे 23 साल का लड़का अच्छा लग गया। बुजुर्ग महिला ने लड़के को सामने से प्रपोज दिया। उसने कहा कि अगर वो उससे शादी कर लेता है तो पढ़ाई का सारा खर्चा उठा लेगी।

Ajab Prem Ki Ghazab Kahani

सरकारी योजना व सरकारी नौकरी की खबरों के फेसबुक पर जुड़ने क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

महिला ने पूरा समीकरण भी उसे समझाया। उसने बताया कि जबतक जिंदा रहूंगी अपने पेंशन से मदद करूंगी। मरने के बाद भी तुम्हें पेंशन मिलेगा, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani क्योंकि तुम मेरे पति होगे। तंगी से जूझ रहे युवक ने तुरंत ये बात मान ली और बिना सोचे समझे शादी कर लिया। लेकिन हनीमून पर जब गए तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से लड़का जेल पहुंच गया।

 

 

 

 

दरअसल, हनीमून पर फीजिकल होने के दौरान बेड पर ही महिला का दम निकल गया और उसकी मौत हो गई। अंतिम संस्कार के बाद बाद जब लड़का पेंशन विभाग से संपर्क किया Ajab Prem Ki Ghazab Kahani तो उसपर अधिकारियों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया। उन्होंने कहा कि महिला की संपत्ति और पैसों की लालच में उसने शादी की।

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

केंद्र सरकार ने इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए जारी किए नए नियम, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना …


Back to top button