.

राजस्थान-चित्तौड़गढ़ के DM के अतिरिक्त निजी सचिव के यहां से बिहार के गिरोह ने उड़ाए थे जेवर

चित्तौड़गढ़.

चित्तौड़गढ़ शहर के प्रताप नगर स्थित सेठ सांवरिया नगर से गत 26 जुलाई को जिला कलेक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव के आवास पर ठगी करने के मामला का खुलासा हुआ है। महिला को बातों में लगा आभूषण चमकाने के बहाने जेवरात उड़ा ले जाने के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है, जो को बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में एक बाइक को जब्त किया है। इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर आभूषण बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 26 जुलाई को चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर स्थित निवासी शांतिलाल सुथार की पत्नी को अज्ञात बदमाश पुराने बर्तन व गहने चमकाने के बहाने से घर में घुसे। यहां से आरोपित सोने के जेवर व चांदी की मूर्तियां लेकर बाइक पर फरार हो गए थे। इस मामले में सदर थाने पर प्रकरण दर्ज किया। वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साधनों से अज्ञात आरोपियों की पहचान की। इसमें बिहार के गिरोह की और से वारदात करना सामने आया। इस पर पुलिस ने बिहार के कटिहार जिले के गिरीयामा थाना फलका निवासी चंदन कुमार पुत्र सदानन्द शाह ठठेरा एवं कटिहार जिले के लक्ष्मीपुर थाना बरारी निवासी दिलीप शाह पुत्र सरयुग शाह ठठेरा को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास व शेष आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। मामले में अन्य दो आरोपित कटीहार जिले के लक्ष्मीपुर थाना बरारी निवासी विजेन्द्र शाह उर्फ विठ्ठल व बमबम शाह ठठेरा को नामजद किया है।


Back to top button