.

जेल में पैदा हुई लड़की ने कर दिया कमाल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने भी इसके दाखिले के लिए खोला दरवाजा, यहाँ पढ़े सफलता की कहानी | Jail to Harvard Girl Success Story

Jail to Harvard Girl Success Story : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | A girl who was born in jail but today the world famous Harvard University has opened its door for her. This is the story of Aurora Skye Castner. According to a report published in Nyt, Kastner, a resident of Texas, was born in jail, but on the basis of his ability, he secured first place in every examination. Now 18 years old Kastner has also got a call from Howard University.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एक लड़की ने जिसकी पैदाइश तो जेल में हुई लेकिन आज दुनिया की मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उसके लिए अपना दरवाजा खोल दिया है. यह कहानी है ऑरोरा स्काई कास्टनर की. Nyt में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक्‍सास की रहने वाली कास्टनर ने जेल में जन्म लिया लेकिन उसने अपनी काबिलियत के बलबूते अपनी हर परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया. अब 18 साल की कास्टनर को हावर्ड यूनिवर्सिटी से भी बुलावा आया है. (Jail to Harvard Girl Success Story)

 

क्या था पूरा मामला?

 

कास्टनर की मां जब जेल में थी तब उसकी पैदाइश वहीं हुई. इसके बाद कास्टनर के पिता ने अकेले बेटी को पालने का फैसला लिया था. बेटी को बड़ी करने की जिम्मेदारी पिता ने बखूबी निभाई. इसके अलावा कास्टनर को बड़ा करने में समाज सेविका मोना हैम्बी ने खूब मदद की. हैम्बी ने बताया कि जब कास्टनर अपनी क्लास में थी, तब वह चंद पलों में ही कठिन से कठिन सवालों का जवाब दे देती थी. (Jail to Harvard Girl Success Story)

 

इसके बाद टीचरों का ध्यान कास्टनर पर गया है. बाद में स्कूल के टीचर्स को पता चला कि कास्टनर हार्वर्ड में पढ़ना चाहती है, तब उन्होंने उसे गाइड किया. हैम्बी ने कास्टनर को नोट्स, एग्जाम की तैयारी और कोचिंग से जुड़े सारे कामों में मदद की. (Jail to Harvard Girl Success Story)

 

मिली फुल स्कॉलरशिप

 

कास्टनर का एप्लीकेशन लेटर बाकी किसी भी छात्र से बेहद अलग था क्योंकि हावर्ड यूनिवर्सिटी को कस्टनर ने बताया कि जेल में पैदा हुई है. इसकी वजह से लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया. इसके बाद कस्टनर के एकेडमिक रिकॉर्ड भी किसी दूसरे छात्र से बेहद शानदार थे. यूनिवर्सिटी की ओर से कास्टनर को फुल स्कॉलरशिप भी दी गई है. अब कास्टनर यहां से लॉ का पढ़ाई पूरी करेगी. (Jail to Harvard Girl Success Story)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Jail to Harvard Girl Success Story

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए Good News, DA में वृद्धि, आदेश जारी, जुलाई में खाते में आएंगे इतने रुपये तक | Employees DA Hike

 


Back to top button