.

माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते जी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर पौधा रोपड़ किया गया

एक पेड़ मां के नाम

मोहगांव

 12जुलाई को जनपद पंचायत मोहगांव के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलपहरी में भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवम् वर्तमान सांसद माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते जी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर पौधा रोपड़ किया गया । मोहगांव में सांसद जी की उपस्थिति में मोहगांव की नल जल की समस्या को ले कर चर्चा की गई जिसमे सांसद जी ने संबंधित बिभाग को फोन से तुरंत समस्या निवारण करने का निर्देश दिए जिससे जनता में खुशी है ।ब्रक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता,भा जा पा मंडल अध्यक्ष ,जिला पंचायत सदस्य, आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Back to top button