.

एमएस केशरी पब्लिकेशन का दो दिवसीय काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित…

MS Keshari Publication:

 

 

MS Keshari Publication : मुजफ्फरपुर | [बिहार बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : साहित्यिक संस्था एमएस केशरी द्वारा एकल और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती है और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी, जुगलबंदी, साक्षात्कार और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।(MS Keshari Publication)

 

5 और 6 फरवरी 2024 को शाम 7 बजे काव्यगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि मुंगेली, छत्तीसगढ़ से कवि अशोक कुमार यादव मंच पर उपस्थित रहे। मंच संचालन मुस्कान केशरी और सरस्वती वंदना आनन्द कुमार मित्तल द्वारा किया गया। देशभर के आमंत्रित स्वर सुनंदा गावंडे, रिषभ सागर, रितेश मिश्रा, निखिलेश मालवीय, रमेश साहू, डॉ.राजेश कुमार, आनन्द कुमार मित्तल, अंजलि सारस्वत शर्मा, (MS Keshari Publication)

 

सरोज लता सोनी, आचार्य निर्मल मथुरा, विमलप्रकाश गौतम विमल फरीदाबादी, विशाल जैन पवा तालबेहट, आरजू श्रीवास्तव, सावित्री गौतम सत्या, रीति झा, डाॅ. शारदा प्रसाद दुबे, डाॅ.योगिता सिंह हंसा, डाॅ.रानी सक्सेना, डाॅ.हंसा सिद्धपुरा, अमन रंगेला अमन, विशाल जैन पवा तालबेहट, बलराम यादव देवरा, सुनीता श्रीवास्तव, अतिवीर जैन, रंजना कुमारी, रश्मि सम्मिलित हुए। (MS Keshari Publication)

 

इस बार दो दिवसीय काव्यगोष्ठी माँ सरस्वती और लता मंगेशकर को समर्पित रही‌। सभी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। एमएस केशरी  केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी सभी साहित्यकारों का तहे दिल से धन्यवाद करती है।(MS Keshari Publication)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

MS Keshari Publication

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button