.

आक के पौधे के हैं कई चमत्कारी फायदे, दूर होती हैं कई परेशानियां | Benefits of Aak

Benefits of Aak : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Aak plant is considered very sacred and auspicious in Hinduism. There is also a law to worship this plant. It is believed that worshiping Lord Shiva and Lord Ganesha with this plant brings many benefits and brings positivity in the house. Aak plant is a medicinal plant. It is also called Mandar, Aak, Ark. Its tree is small and umbrella shaped. It is very beneficial for health, but many people do not know how it is beneficial, today we will tell you how Aak plant is beneficial for us.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आक का पौधा एक औषधीय पौधा है। इसको मंदार, आक, अर्क भी कहते हैं। इसका वृक्ष छोटा और छत्तादार होता है। यह सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है, पर काफी लोगो को नहीं पता कि ये कैसे लाभदायक है आज हम आपको बताएंगे आक का पौधा किस तरह से हमारे लिए लाभदायक है।

Benefits of Aak

हिंदू धर्म में आक का पौधा बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है. इस पौधे की पूजा का भी विधान है. मान्यता है कि इस पौधे से भगवान शिव और भगवान गणेश की पूजा करने से कई लाभ होते हैं और घर में सकारात्मकता आती है. (Benefits of Aak)

 

शुगर के लिए आक का पौधा बहुत सहायक है। सुबह उठकर आक के पौधे की पत्ती को उल्टा करके पैर के तलवे से सटा कर मोजा पहन लें, रात में सोते समय निकाल दें। इससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।

 

चोट वाली जगह पर आक के पत्तों को गरम करके बाँध लें। ऐसा करने से आप चोट के दर्द और सूजन से छुटकारा पा सकते हैं।

 

ये खुजली की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए बहुत मददगार होता है। आक की जड की राख में कडुआ तेल मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाने से आप कुछ देर में खुजली से छुटकारा पा सकते हैं।

 

आक का पत्ता बवासीर के लिए बहुत सहायक है। आक का पत्ता और ड्ण्ठल पानी में डालकर रखे उसी पानी से आबद्स्त लेने से आप बवासीर की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते है। (Benefits of Aak)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

NCERT में नॉन अकादमिक (नॉन- टीचिंग) पदों पर निकली भर्ती | NCERT Non Academic Bharti 2023

 


Back to top button