.

नक्सल गश्त के दौरान दुर्घटनावश चली गोली, एक जवान की मृत्यु, 1 घायल

दंतेवाड

थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी का एक जवान आरक्षक जोगराज कर्मा बलिदान हो गया, जबकि एक जवान आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि रात में जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान ये घटना हुई है, किस जवान की बंदूक से गोली चली, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जवान अब भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर हैं, लौटने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके हांदावाडा, हितावड़ा में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी। नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान बुधवार रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। घायल जवान आरक्षक जोगराज कर्मा की अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले चरण के मतदान के दौरान उसूर इलाके में मतदान केंद्र से 500 मीटर दूर अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) का सेल फटने से सीआरपीएफ जवान देवेंद्र कुमार सेठिया बलिदान हो गया था। उन्हें घायल अवस्था में जगदलपुर लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


Back to top button