.

Air Recirculation System: कार में बड़े काम का है ये बटन, गर्मियों में झट से कूल कर देता है केबिन, लेकिन 99% लोग नहीं जानते सही इस्तेमाल….

Air Recirculation System:

 

Air Recirculation System: नई दिल्ली | [गैजेट्स बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : अगर आप गर्मियों में कार के AC ऑन करते हैं तो कार बाहर की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडा करने लगती है. ऐसे में एयर कंडीशन सिस्टम को हवा को ठंडा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और केबिन जल्दी ठंडा नहीं होता. (Air Recirculation System)

 

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही कार के अंदर बिना एसी चलाए सफर करना मुश्किल हो जाता है. धूप में खड़ी कार भट्टी की तरह तप जाती है जिसके वजह से कार के अंदर सीट से लेकर स्टीयरिंग तक सबकुछ गर्म हो जाता है. ऐसे में लोग तुरंत एसी तो ऑन कर देते हैं लेकिन फिर भी कार को ठंडा होने में कई बार लंबा समय लगता है. (Air Recirculation System)

 

Air Recirculation System

खासकर तब जब आपकी कार धूप में खड़ी हो. लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि कार में एक ऐसा बटन भी आता है जो आपकी कार को तुरंत ठंडा करने में मदद कर सकता है. ये बटन दबाते ही कुछ ही मिनटों में आपकी कार ठंडी हो जाती है और अपको गर्मी से तुरंत राहत मिल जाती है. तो चलिए आपको आज बताते हैं इसी बटन के बारे में. (Air Recirculation System)

Canva

दरअसल, इसे एयर री-सर्कुलेशन (Air Recirculation) बटन कहते हैं जिसे दबाते ही कार का केबिन तुरंत ठंडा होने लगता है. इस बटन का काम होता है कार के एयर री-सर्क्युलेशन सिस्टम (Air Recirculation System) को ऑन करना. इसका इस्‍तेमाल करने से कार के भीतर की हवा तेजी से ठंडी होने लगती है और आपको गर्मी में जल्‍द सुकून मिल जाता है. तो चलिए जानते हैं ये सिस्टम कैसे काम करता है. (Air Recirculation System)

Canva

अगर आप गर्मियों में कार के AC ऑन करते हैं तो कार बाहर की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडा करने लगती है. ऐसे में एयर कंडीशन सिस्टम को हवा को ठंडा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और केबिन जल्दी ठंडा नहीं होता.(Air Recirculation System)

air recirculation

लेकिन जैसे ही आप एयर री-सर्कुलेशन को ऑन करते हैं तो कार बाहर के बजाए अंदर की हवा को ठंडा करना शुरू कर देती है. इससे केबिन के अंदर की ठंडी हवा रिसर्कुलेट होने लगती है, जिसे एसी बार-बार ठंडा करता रहता है. इससे एसी को हवा ठंडा करने में ज्यादा समय नहीं लगता और कुछ मिनटो के अंदर कार पुरी तरह ठंडी हो जाती है. कार में यह बटन एसी के कंसोल के पास में होता है. (Air Recirculation System)

Car AC

एयर रीसर्क्युलेशन का इस्तेमाल गर्मी के दिनों में करना बेहतर होता है. ठंड के मौसम में एयर रीसर्क्युलेशन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. हालांकि, ठंड में कार के केबिन के अंदर शीशे में जमी फॉग को हटाने के लिए रीसर्क्युलेशन का उपयोग किया जाता है, ताकि बाहर की चीजें देखने में आसानी हो. (Air Recirculation System)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Air Recirculation System

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button