.

Airtel का नया ब्लैक प्लान लॉन्च! कम कीमत पर मिलेंगे 12 OTT प्लेटफार्म के बेनेफिट्स, साथ ही | Airtel Black Plans

Airtel Black Plans : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Airtel company keeps on launching cheap and affordable plans from time to time for its users. By the way, Airtel already has many such plans which give great offers to the users. But, now the company has come up with a completely different plan for its customers. In this plan, you get not only unlimited voice calling but also free subscription of many OTT platforms.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एयरटेल कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय समय पर सस्ते और किफायती प्लान्स लॉन्च करती रहती है। वैसे तो एयरटेल के पास पहले से ही कई ऐसे प्लान्स हैं जो यूजर्स को शानदार ऑफर्स देते हैं। लेकिन, अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एकदम अलग प्लान लेकर आई है। इस प्लान में आपको सिर्फ अनलिमिटेड वॉयस कालिंग ही नहीं बल्कि कई OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। (Airtel Black Plans)

 

हम बात कर रहे हैं एयरटेल के ब्लैक प्लान की। जी हां एयरटेल की तरफ से ग्राहकों के लिए शानदार ब्लैक प्लान पेश किया गया है। कंपनी ने हाल ही चुपके से इस प्लान को लॉन्च किया है। एयरटेल का यह प्लान जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है। यह कंपनी का ऐसा प्लान है जिसमें आपको फाइबर सर्विस, मोबाइल प्लान और डीटीएच की सर्विस एक ही रिचार्ज में मिल जाती है। आइए आपको इस ब्लैक प्लान की खास बाते बताते हैं। (Airtel Black Plans)

 

एयरटेल ब्लैक का 1099 रुपये का प्लान

 

एयरटेल इस बार चुपचाप एक नया एयरटेल ब्लैक प्लान लेकर आया है। ये ब्लैक प्लान 1,099 रुपये का है। नया एयरटेल ब्लैक प्लान 350 रुपये के डीटीएच कनेक्शन के साथ आता है। है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यह योजना एक्सट्रीम फाइबर का फायदा भी देता है। अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ 200 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ ये कनेक्शन आता है। यह योजना किसी भी अतिरिक्त कनेक्शन के साथ नहीं आती है। यूजर्स एयरटेल की दी जाने वाली मुफ्त इंस्टॉलेशन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। (Airtel Black Plans)

 

एयरटेल ब्लैक प्लान

 

Airtel के ब्लैक फैमिली प्लान्स की शुरुआत 799 रुपये से है। ये DTH बंडल सर्विस के एंट्री लेवल प्लान है। इस प्लान के अलावा 998 रुपये में 998 रुपये में 2 मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिलेगा। इसके अलावा 2,299 रुपये के प्लान के तहत कंपनी ने डीटीएच के साथ 4 पोस्टपेड कनेक्शन बंडल किया है। साथ ही इस प्लान में और ब्रॉडबैंड सर्विस भी मिलेगी। (Airtel Black Plans)

 

देख पाएंगे 12 OTT प्लेटफॉर्म

 

1099 रुपये का एयरटेल ब्लैक प्लान भी यूजर्स को ओटीटी का फायदा देता है। इसमें Amazon Prime Video, डिज्नी+हॉटस्टार का एक्सेस मिलता है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप में 12 से अधिक OTT ऐप्स मिलेंगे। इन 12 ओटीटी ऐप्स में SonyLiv, Lionsgate Play, Eros Now और अल्ट्रा भी मिलेगा। ये प्लान कंपनी की वेबसाइट या एयरटेल के ऐप ले सकते हैं। (Airtel Black Plans)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Airtel Black Plans

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, 14वीं किस्त में मिलेगा डबल पैसा, ₹2000 की जगह खाते में आएंगे इतने रूपये | PM Kisan Scheme

 


Back to top button