.

Ajjaks cg : डॉ. अम्बेडकर ज्ञान केंद्र बिलासपुर में अब गरीब प्रतिभावान छात्रों के सपनों को लगेंगे पंख, होगी कोचिंग की नि:शुल्क पढ़ाई….

Ajjaks cg :

 

Ajjaks cg : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : प्रतिभावान छात्रों के लिए JEE, NEET, CG VYAPAM तथा PSC की परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा अजाक्स एवं सर्व अजा समाज छत्तीसगढ़ द्वारा बिलासपुर में शुरू किया जा रहा है। अजाक्स एवं सर्व अजा समाज छत्तीसगढ़ की इस अभिनव पहल से अब उन प्रतिभावन छात्रों के सपनों को पंख मिलेगा जिन्होंने गरीबी या किसी अन्य कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। ऐसे होनहार विद्यार्थियों को अजाक्स एवं सर्व अजा समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा डॉ. अम्बेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग मिल सकेगी। जिससे उनके सपनों के आकाश को पंख मिल सकेगा। (Ajjaks cg)

 

डॉ. अम्बेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत प्रस्तावित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के लिए अजाक्स द्वारा 5 अप्रैल को अभियंता भवन इंदु चौक मगरपार बिलासपुर में दोपहर 12 बजे आवश्यक बैठक रखी गई है। छत्तीसगढ़ अजाक्स ने शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे अधरिकारियों-कर्मचारियों, समाजसेवियों, समाजिक संगठनों व साथियों से अनुरोध है किया है कि वे इस इस शिक्षा दान जैसे उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए बैठक में अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुनित कार्य में सहभागी बने।(Ajjaks cg)

 

बता दें कि पढ़ाई दिनों दिन महंगी होती जा रही है। गरीब प्रतिभावान छात्र महंगे कोचिंग सेंटर्स का खर्चा नहीं उठा सकने के कारण वे प्रायोगिक परीक्षाओं में पीछे रह जाते हैं या वो मुकाम वे हासिल नहीं कर पाते जिसकी उनमें योग्यता होती है। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में अनेक कोचिंग सेंटर संचालित हैं लेकिन गरीब छात्रों के लिए कोई योजना नहीं है। जब शिक्षा का तेजी से व्यावसयीकरण हो रहा है ऐसे समय में छत्तीसगढ़ अजाक्स का यह पुनित काम गरीबों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। (Ajjaks cg)

 

छत्तीसगढ़ अजाक्स द्वारा शुरू की जा रही नि:शुल्क कोचिंग सेंटर से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप दिए गए मोबाइल नंबर 9893455115 अथवा 8889935635 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव नि:शुल्क कोचिंग के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह खबर जरूर पहुंचाए और सहयोग करें। (Ajjaks cg)

 

Ajjaks cg

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Ajjaks cg

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button