.

चेहरे की पिंपल के दाग-धब्बे, झुर्रियां और फाइन लाइन से है परेशान! फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल, मिल जायेगा समस्याओं से छुटकारा | Alum for Skin Care

Alum for Skin Care : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Alum is such an item which is full of antibacterial properties, so alum helps in protecting you from skin infections. Today we are going to tell you some such surefire remedies of alum (Alum in skin care), which can prove to be very beneficial for you. Before this, we tell about the nutrients found in it, which prove to be a panacea for the skin.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : फिटकरी एक ऐसा आइटम है जोकि एंटीबैक्टिरियल के गुणों से भरपूर होता है इसलिए फिटकरी आपको स्किन इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है. आज हम आपको फिटकरी के कुछ ऐसे अचूक उपाय (Alum in skin care) बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इससे पहले हम इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में बता देते हैं जो स्किन के लिए रामबाण साबित होते हैं. (Alum for skin care)

 

असल में फिटकरी में एंटीबैक्टिरियल और ब्लीचिंग प्रोपर्टी (bleaching property) के गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन इंफेक्शन (skin infection) से बचाने और दाग धब्बों (skin dark spot) के निशान हटाने में मदद करते हैं. साथ ही स्किन में कसाव (tightening skin) लाने का भी काम करते हैं. (Alum for skin care)

 

फिटकरी के फायदे स्किन के लिए

 

1-फिटकरी को रंग निखारने में अव्वल माना जाता है. गर्मियों में सनबर्न (sunburn remedy) की समस्या होने पर इसका इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है. बस इसके लिए आपको आधे कप पानी में 02 चम्मच फिटकरी पाउडर (alum powder) मिलाकर सनबर्न वाली जगह पर लगाना है. ऐसा आप रोज करते हैं तो 15 दिन में धूप से जली स्किन हल्की पड़ने लग जाएगी और महीने भर में बिल्कुल गायब. (Alum for skin care)

 

2- वहीं ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप 01 चम्मच फिटकरी पाउडर में 01 चम्मच ऑलिव ऑयल (olive oil for skin) मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस रेमेडी को भी आप 15 दिन तक फॉलो करें. फिर देखिए कैसे ब्लैकहेड्स कैसे चलते बनेंगे. (Alum for skin care)

 

3- इसके अलावा आप फिटकरी को पानी में डुबोकर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें, फिर कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दीजिए, इसके बाद साफ पानी से धो लीजिए. यह उपाय आपके चेहरे पर फाइन लाइन (fine line) और झुर्रियों को आने से रोकेगा. (Alum for skin care)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Alum for Skin Care

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में आई सीधी भर्ती | MECL Technician Jobs Bharti 2023

 


Back to top button