.

देश में लॉन्च हुआ कमाल का रिक्शा! एशिया से लेकर अफ्रीका की सड़कों पर फर्राटा भरेगा ‘e-rickshaw’, प्रदेश में तेजी से बढ़ा उत्पादन | e-rickshaw rick

e-Rickshaw Volton Rick : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | E-rickshaws are now making a mark in foreign countries as well. In this episode, e-rickshaws made in UP’s EV City will be seen plying on the roads of Uganda and Nepal. Voltan Rick is a three seater rickshaw with a maximum load carrying capacity of 250 kg, powered by a 750W/48V BLDC motor. It has a double stroke front suspension with drum brake.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ई-रिक्शा अब विदेशों में भी अपनी धाक जमाने लगे हैं। इसी कड़ी में यूपी की ईवी सिटी में बने ई-रिक्शा यूगांडा तथा नेपाल की सड़कों पर चलते हुए दिखेंगे। वोल्टन रिक एक तीन सीटों वाला रिक्शा है जिसकी अधिकतम भार वहन क्षमता 250 किग्रा है, इसमें 750 वाट/48 वोल्ट बीएलडीसी मोटर लगा है. इसमें ड्रम ब्रेक के साथ एक डबल स्ट्रोक फ्रंट सस्पेंशन है. (e-rickshaw rick)

 

हम सभी कभी न कभी रिक्शा की सवारी जरूर करते हैं। मेट्रो या बस से उतरकर गंतव्य तक पहुंचाने में रिक्शा की बड़ी भमिका होती है। हालांकि, कई बार हम पैडल वाले रिक्शा चालक को देकर दुखी भी हो जाते हैं। गर्मी-ठंड में रिक्शा चलाना बहुत ही मुश्किल काम होता है। इसी को देखत हुए ई-मोबिलिटी स्टार्टअप Voltrider ने ई-रिक्शा लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि इस ई-रिक्शा की क्या-क्या खूबियां है और यह लास्ट माइल कनेक्टिविटी में किस तरह मददगार होगा : (e-Rickshaw Volton Rick )

 

ई-रिक्शा रिक (e-Rickshaw ) की खूबियां :

 

वोल्टन रिक एक तीन सीटों वाला रिक्शा है जिसकी अधिकतम भार वहन क्षमता 250 किग्रा है। इसमें 750 वाट/48 वोल्ट बीएलडीसी मोटर लगा है। इसमें ड्रम ब्रेक के साथ एक डबल स्ट्रोक फ्रंट सस्पेंशन है। RICK को केवल पैडल से या केवल मोटर से या दोनों से एक साथ चलाया जा सकता है। इस ई-रिक्शा की अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है। सामने का पहिया 20X 3 इंच का है और पिछला पहिया छोटा है जो 16X 2.35 का है, निचला पिछला भाग वाहन की स्थिरता को और बढ़ाता है। वोल्टन रिक में 36 एएच/48 वोल्ट LiFePo4 बैटरी पैक गला है जो सिंगल चार्ज में 50-60 किमी की रेंज थ्रॉटल मोड यानी बिना पैडल के देता है। दिल्ली में इस ई-रिक्शा की कीमत 79,999 रुपये है। (e-Rickshaw Volton Rick )

 

e-Rickshaw ईएमआई पर खरीदने की सुविधा :

 

इस ई-रिक्शा को ईएमआई पर खरीदने की सुविधा कंपनी मुहैया करा रही है। इसके लिए कंपनी ने HDFC बैंक और HIACHI के साथ करार किया है ताकि 12 महीने की अवधि के लिए 6,999.00 प्रति माह की न्यूनतम किस्तों पर इसे कोई भी खरीद सके। (e-Rickshaw Volton Rick )

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

e-rickshaw rick

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Amazon से खरीदें ये LED Bulbs, बिजली के बिल में होगी कटौती, जानें LED या CFL बिजली बचाने के मामले में कौन है बेहतर | LED or CFL

 


Back to top button