.

बुजुर्ग महिला ने झुमका गाने पर किया ऐसा डांस, नज़ारा देख भूल जायेंगे आलिया- रणवीर- देखें वीडियो | Dance VIRAL-NEWS

Dance VIRAL-NEWS : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Dancing is a skill as well as a way to lighten the mind, people like to dance very much and they get happy by dancing. At this time, you will see many people on social media, who do not even know the D of dancing, but they keep dancing just to get likes and join the group. But there are many people who dance freely, and everyone likes their dance. These days a video of an old grandmother is becoming increasingly viral on social media, she is seen doing amazing dance, and people are liking her style very much.(Dance VIRAL-NEWS)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : डांसिंग एक हुनर होने के साथ-साथ मन को हल्का करने का जरिया भी होता है, लोगों को डांस करना काफी ज्यादा अच्छा लगता है और उनको डांस करके खुशी मिलती है। इस समय सोशल मीडिया पर आपको बहुत से ऐसे लोग दिख जाएंगे, जिन्हें डांसिंग का D भी नहीं आता पर वह सिर्फ लाइक्स और ग्रुप में आने के लिए डांस करते रहते हैं। (Dance VIRAL-NEWS)

 

मगर बहुत से लोग हैं जो दिल खोल कर भी डांस करते है, और उनके डांस को हर कोई पसंद करता है। इन दिनों एक बूढ़ी दादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वह गजब का डांस करती हुई दिखाई दे रहे हैं, और उनके इस अंदाज को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। (Dance VIRAL-NEWS)

 

 

इस वीडियो में बुजुर्ग महिला के बाल पुरे सफेद है चेहरे पर झुरिया है और उन्हें देखकर कोई भी बता सकता है कि वह सीनियर सिटीजन है। पर इन सब बातों का उनके ऊपर पर कोई असर नहीं पड़ता है, उन्हें देखकर आखिर साफ पता चल जाएगा कि उन्होंने डांसिंग का इतना शौक है, इसी वजह से वह बिना झिझक के डांस कर रही है, उन्होंने लहंगा पहना हुआ है और गाने के बोल को कॉपी कर रहे हैं,(Dance VIRAL-NEWS)

 

बता दें कि इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर महिला की तारीख लिखी है। फेमस डॉक्टर धर्मेश ने भी उनके डांस के तारीख की है, इसके अलावा एक महिला ने यह भी कहा है कि रवि बाला शर्मा बहुत लग रहे हैं, वह एक में कहा कि उम्र से एक ने कहा दादी को एकदम फ्रेश हो गया है। (Dance VIRAL-NEWS)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Dance VIRAL-NEWS

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

केंद्रीय विश्वविद्यालय में निकली सहायक आचार्य पदों पर भर्ती, Apply Now | Jharkhand Kendriya Vishwavidyalaya Bharti 2023

 


Back to top button