.

पशुपालक किसानों को मिलेगा बिना गारंटी के 10 लाख का लोन | Business Idea

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Animal husbandry is done on a large scale in India. These days, along with job, the craze of business has also increased. Even in rural areas, farmers are now giving preference to business along with farming. If you also want to earn big money by living in village or nearby city, then we are giving you a business idea.

 

Online bulletin dot in : भारत में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता है। इन दिनों नौकरी के साथ-साथ बिजनेस का भी क्रेज बढ़ा है। ग्रामीण इलाकों में भी किसान अब खेती के साथ ही बिजनेस को तरजीह दे रहे हैं। अगर आप भी गांव या नजदीक शहर में रहकर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह पशु चारा बनाने का बिजनेस (Animal’s Feed Making Business) है।

Business Idea

इस बिजनेस के जरिए पूरे साल मोटी कमाई कर सकते हैं। इसकी डिमांड हर सीजन में रहती है। इसमें आप मक्के का भूसा, गेहूं की भूसी, अनाज, केक, घास आदि जैसे कृषि अवशेषों का इस्तेमाल करके भी पशु चारा बना सकते हैं। पशुओं के आहार के लिए भी खास तौर से ध्यान देने लगे हैं। (Business Idea)

 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। लाइसेंस के अलावा इस बिजनेस के लिए और भी कई नियम हैं। जिनका पालन करना जरूरी है। पशु चारा बिजनेस दुधारू पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होता है।

 

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

 

पशुचारा बनाने वाले फार्म (Animal Fodder Farm) का नाम चुनकर शॉपिंग एक्ट में रजिस्ट्रेशन (Shopping Act Registration) करवाना होगा। इसके बाद FSSAI से फूड लाइसेंस (FSSAI Food License) लेना पड़ेगा। फिर सरकार को टैक्स देने के लिए GST रजिस्ट्रेशन (GST Registration) भी कराना होगा।

 

इसके अलावा आपको पशुचारा बनाने के लिए कई तरह की मशीनों (Animal Fodder Machines) की जरूरत पड़ेगी। इतना ही नहीं पर्यावरण विभाग (Environment Department) से NOC भी लेना पड़ेगा। पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department License) से भी लाइसेंस लेना होगा।

 

अगर आप पशु चारा बनाने के बिजनेस को अपने ब्रांड के नाम से शुरू करना चाहते हैं तो ट्रेडमार्क (Trademark) भी लेना होगा। ISI मानक के अनुरूप BIS सर्टिफिकेशन (BIS Certification) भी बनाने की जरूरत होगी। (Business Idea)

 

कितना मिलेगा लोन?

 

कई राज्य सरकारें स्वरोजगार के लिए लोन देती हैं। इस बिजनेस के लिए भी आप यह लोन ले सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। (Business Idea)

 

इन मशीनों की होगी जरूरत

 

चारा पीसने के लिए फीड ग्राइंडर मशीन, कैटल फीड मशीन, मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन और आहार को तौलने के लिए वेट मशीन की जरूरत पड़ेगी। (Business Idea)

 

होगी बंपर कमाई

 

ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोग पशुपालन करते हैं। यह किसानों के लिए आमदनी के सबसे बड़े स्रोत के तौर पर उभर का सामने आ रहा है। ऐसे में चारे के लिए आपको लगातार ऑर्डर मिलते रहेंगे। अगर आपका बिजनेस एक बार चल गया तो आसानी से आप लाखों का मुनाफा हर महीने कमा सकते हैं। (Business Idea)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

फ्री वीडियो ऍप के जरिए हो रही ठगी, चंद सेकंड में खाता से 1 लाख पार | Cyber Fraud


Back to top button