.

Apex Bank ने 638 पदों पर निकाली भर्ती, 9 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई | sarkari Naukri

भोपाल | [जॉब बुलेटिन] | If you also want to do a job in the bank, then this news is especially for you. The date of application for the posts of Madhya Pradesh Apex Bank Officer Grade has been released.

 

online bulletin dot in : अगर आप भी बैंक में जाॅब (Job) करना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। मध्यप्रदेश एपेक्स बैंक ने (MP Apex Bank ) ऑफिसर ग्रेड के पदों पर आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। बैंक ने कुल 638 पदों पर भर्ती (Recruitment on 638 posts) निकाली है। (sarkari Naukri)

वहीं आवेदन करने की तारीख की बात करें तो 10 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप एमपी अपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाकर जानकारी और अप्लाई कर सकते है।(sarkari Naukri)

 

आवेदन शुल्क

 

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित किया गया है।

 

सिलेक्शन प्रोसेस

 

MP Apex Bank में कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए से होगा। इसके बाद आवेदकों का शॉर्ट लिस्टिंग किया जाएगा। बता दें कि रिटन एग्जाम और इंटरव्यू 220 नंबर हो होगा।(sarkari Naukri)

 

एज लिमिट

 

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

 

वैकेंसी डिटेल्स

 

डिप्टी इंजीनियर- 8 पद, ऑफिस सुपरिटेंडेंट-12 पद, कंप्यूटर प्रोग्रामर-2: 13 पद, सांख्यिकी अधिकारी-15 पद, ब्रांच इंस्पेक्टर- 17 पद, इंटर्नल इंस्पेक्टर-17 पद, इंटर्नल ऑडिटर-25 पद, असिस्टेंट चीफ सुपरवाइजर-27 पद, मार्केटिंग ऑफिसर (वरिष्ठ प्रबंधन)-29 पद, वित्तीय विश्लेषक (वरिष्ठ प्रबंधन)-35 पद, कंप्यूटर प्रोग्रामर -35 पद, अकाउंटेंट-38 पद, ब्रांच मैनेजर-367 पद कुल 638 पदों पर भर्ती की जाएगी।(sarkari Naukri)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य खबरों के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें. https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Online आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, अब मार्च की इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन | Army Recruitment


Back to top button