.

आवेदन आमंत्रित…वॉक इन इंटरव्यू 4 मई को…देखे डिटेल | CG- Instructor Recruitment

CG Instructor Recruitment : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Under the Khelo India scheme of the Government of India, “Khelo India’s Archery Training Center” has been approved in Eklavya Sports Complex Javanga, Development Block Geedam in Dantewada district. According to the guidelines of the scheme, 1 instructor is to be appointed for the training center. Qualification for the coach – international player in archery or representation in National Open Championship of senior category or representation and training work in inter-university archery competition. Candidates can join with their bio-data on 4th May 2023 at 11:00 AM in the office of Collector, District South Bastar, Dantewada’s Dankni Room. Candidates appearing after the time will not be included.CG- Instructor Recruitment

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले में ‘‘खेलो इंडिया का तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र‘‘ एकलव्य खेल परिसर जाएगा, विकास खण्ड गीदम में स्वीकृत किया गया है। योजना की गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 1 प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है।

प्रशिक्षक के लिए योग्यता-तीरंदाजी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। दैनिक आधार पर निकलने वाले विभिन्न विभागों के नई सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं के लिए नियमित रूप से onlinebulletin.in पर विजिट करें यहाँ हम सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 4 मई 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के डंकनी कक्ष में शामिल हो सकते है। समय के पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जायेगा। CG- Instructor Recruitment

 

प्रशिक्षक के चयन पश्चात भारत सरकार के खेलों इंडिया योजना के एन.एस.आर.एस. पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के पश्चात् भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25,000 हजार रुपये का वेतन शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। CG- Instructor Recruitment

 

चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा, और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से वेतन की मांग कर सकेगा। उक्त प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक, खिलाड़ी को वॉक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है।CG- Instructor Recruitment

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…ऐसे करें अप्लाई | Anganwadi Bharti 2023

 


Back to top button