.

कहीं आप भी तो नहीं कहा रहे है ये नकली अंडे! ऐसे करें पहचान | Egg Business

Egg Business : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Nowadays, the number of people eating eggs has increased, apart from making vegetables, people consume it in different types of snacks. But do you know that nowadays fake eggs are also being sold indiscriminately in the market. Being a super food, you can eat it in any season. Protein, calcium and omega-3 are found in sufficient quantity in eggs. Some businessmen sell fake eggs in the market and play with your health. Due to which your health is harmed.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल अंडे खाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है, लोग सब्जी बनाने के आलावा भी तरह-तरह के नसते में इसका सेवन करते है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि आजकल बाजार में नकली अंडे भी धड़ल्‍ले से ब‍िक रहे हैं. सुपर फूड होने के कारण इसे आप क‍िसी भी मौसम में खा सकते हैं. अंडे में प्रोटीन, कैल्शियम और ओमेगा-3 पर्याप्‍त मात्रा में पाया जाता है. कुछ कारोबारी नकली अंडे को मार्केट में बेचते हैं और आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है. (Egg Business)

Egg Business

देश में अंडों का सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में होता है. लेक‍िन इसकी सबसे ज्‍यादा खपत तेलंगाना में होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में ही रोज 75 लाख अंडों की डिमांड रहती है. अंडे की लगातार बढ़ती डिमांड के कारण नकली अंडे का कारोबार दिनोंदिन बढ़ रहा है. लेकिन यद‍ि आप अंडे खरीदते समय ही उसकी जांच कर लें तो ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा. नकली अंडा ज्‍यादा चमकदार होता है. (Egg Business)

 

ऐसे करें असली और नकली की पहचान?

 

नकली अंडे बनाने के लिए उसके छिलके पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अगर आप नकली अंडे को आग के पास रखेंगे तो अंडे से जलने की महक आएगी और वह आग भी पकड़ सकता है. (Egg Business)

 

ये बात रखें ध्यान :

 

अगर आपके पास असली अंडा है तो उसे हाथ में लेकर हिलाए, उसमें से किसी भी तरह की आवाज नहीं आएगी, लेकिन नकली अंडे को हाथ में लेकर हिलाने पर उसमें से कुछ आवाज आएगी. इसलिए अंडा खरीदने से पहले इस तरह पहचान करें, क्योंकि इस तरह नकली अंडे खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है. (Egg Business)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अतिथि शिक्षकों और छात्रावास अधीक्षक के लिए निकली भर्ती, जानें डिटेल्स | CG Teacher Job

 


Back to top button