.

आसां है कहना- भूल जाओ | ऑनलाइन बुलेटिन

©डॉ. अलका अरोडा

परिचय- देहरादून


 

इस दिल पे इतनी सी इनायत करना

सुर्ख लबों में अलफ़ाज दबाये रखना

खामोश रही आँखों पे सवालात न करना

चंद रौशनदानों को भी घर में खुला रखना

 

हवा का रुख बदलेगा जमाना जब भी

घर की दीवारों पे इश्क का पहरा रखना

दूर कहीं छिटक जाये कभी आँख से मोती

अँजुली भर हाथ में दरीया का पानी रखना

 

मालूम, नहीं लौटेगा तू रहगुजर से कभी

खुले आसमानों का सफर जारी रखना

चाँद छुपने लगे जब बदली की ओट में

चूनर जरा काँधे पे कहीं सम्भाले रखना

 

गिरके उठने के हुनर में माहिर हो बहुत

शामो सहर की दुआओं में शामिल रखना

आसमाँ तक ना भरो तमन्ना की उड़ानें

बहते पानी में ना चांद को देखा करना

 

हम वहीं खड़े हैं जहां से मुड़े थे तुम

उम्मीद ए चराग मुंडेरो पे जलाये रखना

मेहदी भरे हाथों से उड़ रही जो खुश्बू

बिछी पलकों पे पाँव सम्भलकर रखना

 

दिले आईने में सलामत रहे यादें हरदम

बंद मुठ्ठी में खुश्बू जरा हिफाजत से रखना

इतना मुश्किल भी नहीं मुझे छोड़कर जाना

खामोश नजरों में एक तस्वीर सजाये रखना

 

हर आहट पे लगता कि दस्तक तुम्हारी है

यही पैगाम तसव्वुर में खुदसे छुपाए रखना

तुम्हें लगता हालात किसी रोज बदल जाएंगे

तूफानी हवाओं में गिरती दीवारें बचाये रखना

 

क्यों मुस्कुराते हो मेरे हाल पर जमाने वालों

दो चार पत्थर अभी दामन में छुपाए रखना

कितना आसान है कहना – भूल जाओ

मुश्किल मगर अक्स शीशे से हटाये रखना

 

बैचेनी तड़प बेकरारी सब बेमानी आज है

बेमुरव्वत धड़कनों को उलझाये रखना

मिलेगा करार साँसों को मुमकिन नहीं लगता

रुह को इसी गुलदस्ते में महकाये रखना

 

रात भारी है, कटेगी, था यकीन हमको

सूरज को आँखों में सुकूँ से बसाये रखना

सितारे जमीं पे ना उतरे ना उतरेंगे कभी

दिन के उजालों से दिल बहलाये रखना

 

भोर सहमी सी थी पर गुजर के रही

तपते सूरज को आगोश में पिघलाये रखना

चाँद सोने चला चाँदनी की तानकर चादर

जिन्दा रहने के लिए ये भम्र भी बनाए रखना ….

 

ये भी पढ़ें :

सुप्रीम कोर्ट में तकनीकी दिक्कतों के कारण अनोखा वाकया, जजों ने छात्रा का फोन नंबर डायल कर सुनीं दलीलें | ऑनलाइन बुलेटिन

 

 


Back to top button