.

दहशत में आसाराम रेप केस पीड़िता का परिवार, दबंगों ने जिंदा जलाकर मारने घर में छोड़ी चिट्ठी | ऑनलाइन बुलेटिन

लखनऊ / शाहजहांपुर | (उत्तर प्रदेश बुलेटिन) | गोंडा स्थित आसाराम के आश्रम में लड़की की लाश मिलने के बाद इस स्वयंभू संत पर नया आरोप लगा है। शाहजहांपुर में आसाराम रेप केस की पीड़िता के पूरे परिवार को दबंगों ने जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार के घर पर दबंगों ने धमकी भरी चिट्ठी फेकी है, जिसमें पूरे परिवार को जान से मारने, व परिवार सहित जिंदा जला देने की धमकी दी है।

 

आसाराम जिस युवती के साथ दुष्कर्म करने की सजा जेल में काट रहा है, पीड़ित परिवार ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म मामले की पीड़िता के पिता ने शनिवार को बताया कि 21 मार्च को आसाराम का एक अनुयायी उनके घर आया और जमकर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि बाद में वह उनके घर के बाहर रखी मेज पर एक पत्र छोड़ गया, जिसमें पीड़िता के लिए कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थीं।

 

पीड़िता के पिता के अनुसार धमकी देने वाले ने अपना पूरा पता देते हुए पत्र का जवाब देने को भी कहा है। उन्होंने बताया कि पत्र में धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राम सिंह यादव और पता गोपालपुर (मैनपुरी) लिखा है।

 

पीड़िता के पिता ने बताया कि पत्र में धमकी दी गई है कि हो सके तो उधर ही जाकर रहो। वरना तुम्हें तुम्हारे परिवार सहित जिंदा जला देंगे और तुम्हारे लावारिस दोस्त देखते रहेंगे। इस धमकी भरे पत्र की शिकायत उन्होंने कोतवाली में लिखित रूप से की है।

 

पीड़िता के पिता ने कहा कि गोंडा में आसाराम के आश्रम में एक लड़की की कथित हत्या के बाद उनका परिवार और ज्यादा भयभीत हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है और पुलिस भी सुरक्षा के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है।


Back to top button