.

Asistant Teacher Recruitment 2023 : असिस्टेंट टीचर्स के 5320 पदों पर यहां निकली भर्ती, 17 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

DEE Assam Asistant Teacher Recruitment 2023:नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | Recruitment for 5320 posts of assistant teachers, applications will start from February 17.

 

Online bulletin dot in : प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, असम लोअर प्राइमरी (LPS) स्कूलों और अप्पर प्राइमरी (UPS) स्कूलों में असिस्टेंट टीचर्स के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है।

 

डीईई असम असिस्टेंट टीचर के लिए आवेदन 17 फरवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर dee.assam.gov.in शुरू कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को 01 मार्च 2023 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

 

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

 

जानें- पदों के बारे में

 

कुल 5320 पदों को भरा जाएगा। जिनमें LPS स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के लिए 3887 पद और UPS के स्कूलों में असिस्टेंट टीचर और साइंस टीचर्स के लिए 1433 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। (DEE Assam Asistant Teacher Recruitment 2023)

 

Assistant Teachers of UP Schools under DEE, Assam- Direct Link

 

शैक्षणिक योग्यता

 

लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर-

 

उम्मीदवार ने कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो। वहीं कम से कम 50% अंकों के साथ बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) या  डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) किया हो और ATET/CTET पास किया हो।(DEE Assam Asistant Teacher Recruitment 2023)

 

अप्पर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर-

 

यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन  की हो। इसी के साथ दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या B. Ed. और D. Ed. (स्पेशल एजुकेशन) या B. Ed. (स्पेशल एजुकेशन) और यूपीएस (साइंस और मैथ) के लिए ATET/CTET की परीक्षा पास की हो।

 

सैलरी

 

लोअर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर- 14,000 से 70, 000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

अप्पर प्राइमरी स्कूल के लिए असिस्टेंट टीचर- 14,000 से 70, 000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

 

उम्र सीमा

 

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।

 

ऐसे होगा चयन

 

ओबीसी / एमओबीसी / एससी / एसटी (पी) / एसटी (एच) / पीडब्ल्यूडी आदि के लिए आरक्षण पर विचार करते हुए उम्मीदवारों का चयन सख्ती से योग्यता के क्रम में होगा।

 

ऐसे करना है आवेदन

 

पात्र उम्मीदवारों को 17 फरवरी से 01 मार्च 2023 तक डीईई असम यानी https://dee.assam.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।(DEE Assam Asistant Teacher Recruitment 2023)

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं

 

ये खबर भी पढ़ें:

WhatsApp Trick: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक WhatsApp पर आया धांसू Trick! बिना फोन को छुए भी पढ़ सकते हैं मैसेज, अपनाएं ये तरीका | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button