.

चाची को भतीजे से हुआ प्यार, फिर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी, पति ने देखा तो… जाने पूरा मामला | Chachi-Bhatija Affair

Chachi-Bhatija Affair : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | It was difficult for the nephew to abscond with his aunt. Here uncle along with his companions paraded both of them. There was an uproar on the road for a long time. People tried to pacify the matter, but they did not succeed. called the police. But before the police arrived, the uncle fled with his friends.(Chachi-Bhatija Affair)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भतीजे को चाची को लेकर फरार होने भारी पड़ गया। यहां चाचा साथियों के साथ मिलकर दोनों की परेड़ की। काफी देर सड़क पर हंगामा चला। लोगों ने मामला शांत करना चाहा, लेकिन वे सफल नहीं हुए। पुलिस को बुलाया। लेकिन पुलिस आने से पहले चाचा दोस्तों के साथ फरार हो गया। (Chachi-Bhatija Affair)

 

7 महीने पहले चाची को लेकर हुआ था फरार

 

दोनों बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं। करीब 7 माह पहले युवक अपनी चाची को लेकर घर से भगा गया। आज दोनों वापस शहर आए थे। जिसकी जानकारी चाचा को लग गई थी। वो पत्नी को खोजते हुए रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचा। इसके बाद पति ने अपने दोस्तों को भी बुलाया। चाचा ने जब देखा उनकी पत्नी गर्भवती है। तो वो गुस्सा गया । इसके बाद चाचा भतीजे और गर्भवती पत्नी की पिटाई की। काफी देर तक सड़क पर हंगामा और मारपीट होती रही। (Chachi-Bhatija Affair)

 

इसके बाद दोनों ही रोडवेज बस अड्डे की तरफ भागे। जहां मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के आने से पहले चाचा अपने साथियों के साथ भाग गया। वहीं रिश्ते का भतीजा चाची को लेकर फरार हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की खोजबीन की। (Chachi-Bhatija Affair)

 

जांच कर होगी कार्रवाई

 

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मामला संज्ञान में आया है कि दोनों का पारिवारिक विवाद था। इसकी वजह से युवक और महिला की पिटाई की गई है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। (Chachi-Bhatija Affair)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Chachi-Bhatija Affair

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर, अवकाश की घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल | School Holiday

 


Back to top button