.

बाहुबली आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन अपनी मां लवली के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव!

शिवहर/पटना.

हर लोकसभा चुनाव पर एक नया मोड़ सामने आया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जनता दल यूनाईटेड की प्रत्याशी लवली आनंद और महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल कोटे से ऋतु जायसवाल की आमने-सामने की लड़ाई में एक नए चेहरे ने नामांकन दाखिल किया है। शिवहर के सियासी संग्राम में अब बात मां-बेटे की लड़ाई की चर्चा होने लगी है।

दरअसल, जदयू  प्रत्याशी लवली आंनद के छोटे बेटे अंशुमान आनंद ने शिवहर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल किया है।अंशुमान आनंद के अपनी मां लवली आनंद के सामने शिवहर लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद एक बार फिर से बाहुबली आंनद मोहन का परिवार चर्चा में आ गया है। यह चर्चा इसलिए भी है क्योंकि आंनद मोहन की पत्नी लवली आनंद के नामांकन में अंशुमान आनंद भी मौजूद रहे थे। लेकिन, चौंकाने वाली बात है कि शिवहर लोकसभा प्रत्याशी लवली आंनद के पुत्र अंशुमान आनंद ने शिवहर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। ऐसा क्यों किया गया है, इसको लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हैं। लेकिन, कोई इसका साफ और स्पष्ट कारण नहीं बता पाने की स्थिति में नहीं है। हर गली और चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा है। हालांकि, आगामी 9 मई तक नाम वापसी के बाद यह स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है और तब यह सामने आ पाएगा कि वाकई में लवली आनंद के बेटे अंशुमन आनंद ने जो नामांकन दिया है उसके क्या मायने हैं।


Back to top button