.

Bank Merger Update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दी मंजूरी, 1 अप्रैल से ये दोनों बैंक हो जाएंगे एक….

ToP Business News : Bank Merger Update :

 

 

ToP Business News : Bank Merger Update : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : देश में एक बार फिर बैंकों का विलय होने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 1 अप्रैल 2024 से दो और बैंकों का विलय किया जाना है, जिसे आरबीआई की मंजूरी मिल गई है। इस बार फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का विलय एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड में होने जा रहा है। ये दोनों बैंक 1 अप्रैल से एक हो जाएंगे। (Bank Merger Update)

 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की सभी शाखाएँ 01 अप्रैल, 2024 से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी। 23 जनवरी को, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस के बीच विलय को मंजूरी दे दी। किनारा। (Bank Merger Update)

 

AU Small Finance Bank क्या सुविधाएं देता है?

 

AU Small Finance Bank ग्राहकों को पर्सनल और कॉमर्शियल बैंकिंग सर्विसेज की सुविधाएं देता है. इसमें डिपॉजिट, लोन, एडवांस, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं के साथ ही डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज भी शामिल हैं. (Bank Merger Update)

 

आपको 2000 की जगह 579 शेयर मिलेंगे.

 

इस डील के तहत अनलिस्टेड फिनकेयर के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 2,000 शेयरों के बदले मार्केट में लिस्ट एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे. (Bank Merger Update)

 

जानकारी 30 अक्टूबर को दी गई थी

 

AU Small Finance Bank ने 30 अक्टूबर को फिनकेयर एसएफबी के साथ मर्जर के बारे में जानकारी दी थी. फिलहाल दोनों के मर्जर को पूरा करने में अभी भी एक महीने का समय लगेगा. फिनकेयर एसएफबी और एयू एसएफबी दोनों के शेयरधारकों की मंजूरी भी जरूरी थी. इसके अलावा रिजर्व बैंक और सीसीआई से रेगुलेटरी मंजूरी भी चाहिए थी.  (Bank Merger Update)

 

बदलाव बोर्ड में भी होगा

 

मर्जर के बाद में फिनकेयर एसएफबी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एयू एसएफबी के डिप्टी सीईओ बन जाएंगे.इसके साथ ही फिनकेयर एसएफबी के बोर्ड की डायरेक्टर दिव्या सहगल को भी AU Small Finance Bank के बोर्ड में शामिल किया जाएगा. (Bank Merger Update)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Bank Merger Update

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button