.

आईफोन और आईपैड में नए युग की शुरुआत: फोल्डेबल तकनीक का आगाज

ऐपल के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड की एंट्री की खबर ने सैमसंग की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें कि अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग अकेला ब्रांड था, जिसके फोल्डेबल स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड है। वैसे तो ओप्पो और वनप्लस जैसे ब्रांड की तरफ से फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। लेकिन इससे सैमसंग की ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं हुआ था, लेकिन ऐपल के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड की एंट्री से सैमसंग को जोरदार झटका लग सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…

2027 तक होगी लॉन्चिंग

वैसे तो ऐपल की तरफ से फोल्डेबल आईफोन और आईपैड को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड पर काम शुरू हो गया है। रिपोर्ट के दावों की मानें, तो फोल्डेबल आईफोन और आईपैड को अगले साल 2026 या फिर 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है।

बुक स्टाइल होगी डिजाइन

MacRumors ने संकेत दिया है कि ऐपल की ओर से 7 से 8 इंच स्क्रीन साइज वाली फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी सीधी टक्कर 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाली डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 से होगी। एक्सपर्ट की मानें, तो ऐपल की ओर से बुक स्टाइल डिजाइन में आईफोन और आईपैड को पेश किया जा सकता है।

सैमसंग और एलजी डिस्प्ले

लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल एक ओएलईडी स्क्रीन वाला आईपैड मिनी बना रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के फोल्डेबल आईफोन और आईपैड में सैमसंग और एलजी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐपल में 7 इंच और 8 इंच स्क्रीन साइज दी जाएगी। सैमसंग ऐपल का प्राइमरी सप्लायर डिस्ट्रीब्यूटर हो सकता है।


Back to top button