.

जानिए होम इंश्योरेंस लेने के क्या है फायदे, किस तरह से मिलती है सुरक्षा… Benefits of Home Insurance

Business News: Benefits of Home Insurance :

 

 

Business News: Benefits of Home Insurance : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बीमा बहुत जरूरी है। अपना घर बनाने का सपना हर किसी का होता है। लोग सपने लेकर घर बनाने या खरीदने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। घर बनाने में काफी पैसा भी खर्च होता है। ऐसे में हर किसी को अपने घर की सुरक्षा की चिंता सता रही है. इसी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होम इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाती है। गृह बीमा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान घर को हुए नुकसान के लिए कवर प्रदान करता है। आइएजानते हैं कि हम सभी को होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए इसके फायदे क्या है? (Business News: Benefits of Home Insurance)

 

यह मिलती है सुरक्षा-: गृह बीमा के कई फायदे हैं इसलिए हर किसी को अपने घर का बीमा कराना चाहिए। अगर आप होम इंश्योरेंस के फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इसके फायदों के बारे में बताने के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि इसमें आपके घर को किस तरह की सुरक्षा मिलती है। (Business News: Benefits of Home Insurance)

 

होम इंश्योरेंस लेने के फायदे-: होम इंश्योरेंस में आपको अपने घर को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा अगर आपके घर में चोरी होती है तो आपको उसके नुकसान का भी कवर मिलता है। कुछ बीमा पॉलिसियाँ घर से चोरी हुई वस्तुओं को भी कवर करती हैं। होम इंश्योरेंस आपके घर के साथ-साथ गैरेज, हॉल, परिसर आदि को भी कवर करता है। इसमें आप फर्नीचर और अन्य उत्पादों को भी ऐड ऑन फीचर के तहत कवर करवा सकते हैं। (Business News: Benefits of Home Insurance)

 

होम इंश्योरेंस में कैसे मिलती है सुरक्षा?-: गृह बीमा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बीमा आपके घर में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई में मदद करता है। गृह बीमा में आपके घर को आग से बचाने के लिए बीमा, प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कवर करने के लिए बीमा, किरायेदारों का बीमा, मकान मालिक का बीमा, आपके घर की सामग्री की सुरक्षा के लिए बीमा और आपके घर की मरम्मत या पुनर्निर्माण को कवर करने के लिए बीमा भी शामिल है। बीमा कवर प्रदान किया जाता है. (Business News: Benefits of Home Insurance)

 

क्यों जरूरी है होम इंश्योरेंस?-: गृह बीमा में प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, चोरी और अन्य छोटी-मोटी वस्तुओं से होने वाले नुकसान की भरपाई भी बीमा के माध्यम से की जा सकती है। जिस तरह आप अपनी गाड़ी या खुद का बीमा कराते हैं, उसी तरह आपके घर का भी बीमा होता है। जिससे आपको घर में हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होगा। (Business News: Benefits of Home Insurance)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Benefits of Home Insurance

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button