.

1 अप्रैल से आने वाला नया नियम सावधान, जल्दी निपटा ले ये कम | SBI Big Alert 1 April 2023

SBI Scheme Update 2023 : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Instructions have been issued to all banks regarding ABI. The country’s largest government bank SBI has brought special news for its customers. If you have an account in SBI (SBI Account), then the news of your benefit has come to the fore. SBI has recently given information by tweeting. SBI has disclosed a lot of information in the official website from its Twitter account, which is very important for the customers.

 

Online bulletin dot in : एबीआई के प्रति सभी बैंकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI है उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए खास खबर लेकर आया है. SBI में अगर आपका अकाउंट (SBI Account) है तो आपके फायदे की खबर सामने आ गई है. SBI ने हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी है. SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट से ऑफिसियल वेबसाइट में बहुत सी जानकारी का खुलासा किया है जो ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी है. (SBI Scheme Update 2023)

SBI Big Alert 1 April 2023

यदि आपने पीपीएफ (PPF Scheme), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में पैसा लगा रखा है। तो SBI ने इसके लिए बड़ी जानकारी दी है.

 

SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी की 1 अप्रैल 2023 से फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आपके पास टैक्स बचाने का पूरा समय है. यही नहीं SBI ने अपने ट्वीट में बताया की आज से यानि अभी से अपने फ्यूचर को बेहतरीन बनाने के लिए आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है. (SBI Scheme Update 2023)

 

 

SBI ने किया ये ट्वीट

 

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अपने भविष्य को सुधारने के लिए आप आज से ही इस यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको सरकारी स्कीम में पैसा लगाना है.

 

इस लिंक में क्लिक कर जाने पूरी जानकारी

 

ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/personal-banking/investments-deposits/govt-schemes पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. (SBI Scheme Update 2023)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

घर में रखी इन चीज़ों से आसानी से साफ हो जाएगा आपका गैस बर्नर, स्लो से हाई हो जाएगी फ्लेम | Gass Burner Cleaning

 


Back to top button