.

भाई दूज | ऑनलाइन बुलेटिन

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय- श्रीनगर से….


 

भाई बहन के प्यार को

विश्वास का तिलक लगाती है

झूम उठता है खुशी से मायका

बहने भाई दूज पर जब घर आती है

 

चांद की शीतलता में

छवि भाई की ढूँढती है

भाई की लंबी उम्र के लिए

दुआओं की डोर बाँधती हैं

 

उम्मीद की ज्योति जलाके

दीया प्यार का जलाती है

लगाकर विजय तिलक

जीत का विश्वास दिलाती है

 

खुशियों से भरा हो आँगन

दुआ हरदम वे करतीं है

मेरे भाई सा नहीं कोई, कहके

पास सबके बढ़ाई करती है

 

छोड़ दे हर कोई साथ

फिर भी बहनें साथ होती है

भाई बहनों का प्यार निराला

युगों से दुनियाँ यही कहतीं है

 

भाई बहन के प्यार का प्रतीक त्यौहार भाईदूज की आप सभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएँ।

 

ये भी पढ़ें :

मुझे भी है बेसब्री | ऑनलाइन बुलेटिन

वादा दिवस l ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Back to top button