.

आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी ! सरकार बेहद सस्ते दामों में बेचेगी आटा-दाल, इतनी होगी कीमत | Bharat Atta

Bharat Atta : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) पटना के शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ‘भारत आटा’ ब्रांड के अंतर्गत एमआरपी 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं, एनसीसीएफ के माध्यम से 60 रुपये प्रति किलो की दर पर भारत ब्रांड चना दाल भी शहर में बिक्री जा रही है. उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के तहत राज्य के कई शहरों में भारत ब्रांड गेहूं आटा एवं चना दाल की खुदरा बिक्री बाजार में किफायती दरों पर की जा रही है.

 

आटे के बढ़ते दाम को देखते हुए मोदी सरकार ने सस्ती कीमत पर आटे की बिक्री का फैसला किया है. इस आटे को भी भारत ब्रांड के नाम से बेचा जाएगा और इसका नाम ‘भारत आटा’ (Bharat Atta) रखा गया है. केंद्र सरकार ‘भारत आटा’ को 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रही है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस आटे को NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के 2,000 से ज्यादा केंद्रों के जरिए बेचा जाएगा. इसके अलावा 800 मोबाइल बैन के जरिए भी इस आटे की देशभर में बिक्री की जाएगी. (Bharat Atta)

 

कुछ जिलों में सस्ते रेट पर ये सभी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से ‘भारत’ आटा व चना दाल राज्य के विभिन्न शहरों में केंद्रीय भंडार, नेफेड एवं एनसीसीएफ के सभी फिजिकल एवं मोबाइल आउटलेट से सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका विस्तार अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक किया जाएगा. छठ पर्व खत्म होते ही बिहार में आटा, चना दाल और प्याज के भाव ने लोगों की जेब पर हमला बोल दिया. राजधानी पटना में पैक्ड आटा करीब 45 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है.

 

प्याज के रेट 50 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे हैं. टमाटर एक बार फिर से रंग बदल 80 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है. ऐसे में एनसीसीएफ यानी भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ मर्यादित ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से आटे-दाल का भाव कम कर दिया गया है. यही नहीं, भारत ब्रांड आटा और चने की दाल बिहार के अलग-अलग शहरों में सेंट्रल भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी आउटलेट से सस्ते दामों पर बेचा और उपलब्ध कराया जा रहा है. (Bharat Atta)

 

भारत दाल (चना दाल) तीन एजेंसियों द्वारा अपने फिजीकल और/या खुदरा दुकानों से एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलो पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है. वहीं, प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर बेची जा रही है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में आटा-दाल और प्याज को सस्ते भाव में बेचा जाना शुरू किया जा चुका है. (Bharat Atta)

 

पटना के अलावा आरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में लोगों को बेहद सस्ते रेट पर आटा, चने की दाल और प्याज दी जा रही है. अकेले राजधानी पटना में ऐसी 15 जगहें हैं, जिनमें दीघा, दानापुर, पटना सिटी समेत कई स्पॉट्स पर आटा और दाल बेचा गया. वहीं कुल 15 जगहों पर सस्ते रेट में लोगों को प्याज उपलब्ध कराया गया. बिहार के कई शहरों के साथ गांवों में लोगों को सस्ते दर पर आटा, चना दाल व प्याज उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. (Bharat Atta)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Bharat Atta

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मजदूर पापा फैक्टरी में करते थे मजदूरी, बेटे ने खड़ी कर दी 55,000 करोड़ की कंपनी, कभी लोन लेकर करनी पड़ी थी शादी | Success Story

 


Back to top button