.

Reliance Jio का बड़ा धमाल! एक हज़ार रूपए से भी कम कीमत पर लॉन्च किया अपना शानदार 4G फोन, साथ ही मिलेगा डेटा | Reliance Jio Launched the Phone

Reliance Jio Launched the Phone : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Reliance Jio has launched Jio Bharat 4G feature phone for Rs 999. The company said that the beta trial for the first 10 lakh ‘Jio Bharat Phones’ will start from July 7. The company has also introduced a tariff plan of Rs 123 for this phone. In this, 14 GB data will be available for 28 days. Means 0.5 GB every day. Apart from this, the facility of unlimited calls will also be available in this plan.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : रिलायंस जियो ने 999 रुपए में जियो भारत 4G फीचर फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख ‘जियो भारत फोन’ के लिए बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा. इस फोन के लिए कंपनी ने 123 रुपए का टैरिफ प्लान भी पेश किया है. इसमें 28 दिनों के लिए 14 GB डेटा मिलेगा. यानी हर दिन 0.5 GB. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी इस प्लान में मिलेगी. (Reliance Jio Launched the Phone)

 

फोन में टॉर्च और रेडियो भी मिलेगा

 

जियो भारत डिवाइस में टॉर्च और एक रेडियो भी मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये फीचर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी है. इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स ईयरफोन कनेक्ट कर सकते हैं. फोटो कैप्चर करने के लिए, 0.3MP कैमरा है. इसके अलावा यूजर्स SD कार्ड के जरिए 128 GB तक स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ा सकते हैं. यूजर्स फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. (Reliance Jio Launched the Phone)

 

दूसरे ऑपरेटरों के मुकाबले 25% सस्ता प्लान

 

कंपनी का दावा है कि जियो फोन का मंथली और एनुअल प्लान दूसरे ऑपरेटरों की तुलना में 25%-30% सस्ता है. दूसरे ऑपरेटर 179 रुपए में अमलिमिटेड कॉल और सिर्फ 2GB डेटा दे रहे हैं जबकि जियो फोन के 123 रुपए के प्लान में कॉल्स के साथ 14 GB डेटा मिलेगा. जियो के नए फीचर फोन का एनुअल प्लान 1234 रुपए में आएगा. इसमें 168 GB डेटा मिलेगा. यानी 0.5 GB हर दिन. कंपनी का कहना है कि दूसरे ऑपरेटर्स के एनुअल प्लान 1799 रुपए के हैं. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और केवल 24 GB डेटा मिलता है. (Reliance Jio Launched the Phone)

 

डिवाइस में मिलेंगे 3 जियो ऐप्स

 

फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन है और 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन मिलती है. ये 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है. इस डिवाइस में केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. यूजर्स को डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किए गए 3 जियो ऐप्स मिलेंगे. (Reliance Jio Launched the Phone)

 

  1. पहला ऐप ‘जियो सिनेमा’, जिसमें नई वेब सीरीज, ब्लॉकबस्टर फिल्में, HBO ओरिजिनल, स्पोर्ट कंटेंट और टीवी शो मिलते हैं.
  2. दूसरा ऐप है ‘जियो सावन’, जिसमें यूजर्स को फ्री में गाने सुनने की सुविधा मिलती है। बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी तक पहुंच मिलती है.
  3. तीसरा ऐप है ‘जियो पे’। ये एक UPI-बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप है। फोनपे, पेटीएम जैसे अन्य ऐप की तरह इसे यूज कर सकते हैं.

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Reliance Jio Launched the Phone

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आपके पास भी है कई बैंकों में अकाउंट तो फटाफट निपटा लें ये काम, RBI ने जारी किये निर्देश | Bank Account

 


Back to top button