Big Breaking : छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर बनेगी फिल्म “हमर जोगी” | newsforum
बेमेतरा / बिलासपुर | प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जीवन पर फिल्म “हमर जोगी” जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और लोग उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को करीब से देख पाएंगे। उनक बचपन, युवावस्था व IAS अधिकारी से राजनीति में आने और उसके बाद के घटनाक्रमों पर छत्तीसगढ़ी फिल्म राजश्री के बैनर तले बन रही है। फिल्म का ऑडिशन जल्द ही शुरू होगा। इसे लेकर आज जोगी बंगले में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी।
छत्तीसगढ़ के रत्न स्वर्गीय अजित जोगी पर छत्तीसगढ़ी फिल्म राजश्री सिनेमा छत्तीसगढ़ के बैनर में “हमर जोगी” फिल्म का फिल्मांकन कार्य करने की सहमति जोगी बंगले से पत्रकार वार्ता के माध्यम से आज 7 फरवरी 2021 को मिली है। सूत्रों के अनुसार फिल्म में अधिकांश दृष्य मरवाही समेत बिलासपुर व रायपुर के रहेंगे। मरवाही के जोगीसार में उनका जन्म हुआ और बचपन बीता। यहीं पर उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली।
इस फिल्म में जोहार छत्तीसगढ़ फेम देवेन्द्र जांगड़े, निर्देशक अरविन्द कुर्रे, निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी, दीपक मिरी, भूपेन्द्र घृतलहरे नजर आएंगे। फिल्म का आडिशन बहुत जल्द शुरू होगा।