.

Big Breaking News : इतिहास में पहली बार ये महिला बनेगी नौसेना प्रमुख…

Big Breaking News: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | America has taken a big step in the field of women empowerment. For the first time in American history, the command of the Navy is being handed over to a female officer. Taking a historic decision, US President Joe Biden has nominated Admiral Lisa Franchetti as the first woman to lead the Navy. If the US Senate approves her appointment, she will be the first woman to head any military service in the US. Please tell that Lisa Franchetti is currently the Deputy Chief of the Navy.(Big Breaking News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी महिला अफसर को नौसेना की कमान सौंपी जा रही है. अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नौसेना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला के रूप में एडमिरल लीजा फ्रांचेटी को नॉमिनेट किया है. यदि अमेरिकी सीनेट उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे देती है तो वह अमेरिका में किसी भी सैन्य सेवा की प्रमुख बनने वाली पहली महिला होंगी. बता दें कि लीजा फ्रांचेटी अभी नौसेना की उप प्रमुख हैं.(Big Breaking News)

 

बाइडन का ये फैसला हैरान करने वाला है। पेंटागन के अधिकारियों को व्यापक रूप से उम्मीद थी कि नामांकन एडमिरल सैमुअल पापारो (Admiral Samuel Paparo) को मिलेगा, जो प्रशांत क्षेत्र में नौसेना का नेतृत्व करते हैं और जिनके पास चीन से बढ़ती चुनौती से निपटने का अनुभव है। फिर भी, फ्रैंचेटी, जो वर्तमान में नौसेना के संचालन की उप प्रमुख हैं, उन उम्मीदवारों में से थी, जिनके बारे में माना जाता है कि वे इस पद के लिए दौड़ में थे।(Big Breaking News)

 

फ्रांचेटी 1985 में नौसेना में शामिल हुईं थीं. एडमिरल लीजा फ्रांचेटी ने दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की कमान भी संभाली है. जिसके बाद सितंबर 2022 में उन्हें नौसेना की उप प्रमुख का पद मिला. राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि हमारी अगली नौसेना चीफ एडमिरल लीजा फ्रांचेटी बनेंगी. आगे उन्होंने कहा कि 38 साल की एडमिरल लीजा कमीशन अधिकारी के रूप में सेवा प्रदान करेंगी.(Big Breaking News)

 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अपने पूरे करियर के दौरान एडमिरल लीजा फ्रांचेटी ने ऑपरेशनल और पॉलिसी एरिया में काफी उम्दा कार्य का प्रदर्शन किया है. एडमिरल लीजा अमेरिकी नौसेना में 4 स्टार एडमिरल का पद हासिल करने वाली दूसरी महिला हैं. अगर लीजा अमेरकी मिलिट्री सर्विस की हेड बन जातीं हैं तो वो अमेरिका की पहली नौसेना संचालन प्रमुख और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ बन जाएंगी. बाइडन ने कहा कि वो यूएस फ्लीट फोर्सेज कमांड के डिप्टी कमांडर वाइस एडमिरल जेम्स किल्बी को अगले नौसेना उप प्रमुख के रूप में सेलेक्ट कर रहे हैं.(Big Breaking News)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Big Breaking News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

BK Manju : धन श्रेष्ठ कार्यों में लगाने से भाग्य बनता है, बहतराई स्टेडियम में शिवानी दीदी का आज होगा भव्य कार्यक्रम…

 


Back to top button