.

गौवंश के पैर से ब्रेक वायर निकालकर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष घारू ने किया पीड़ा से मुक्त….

Bikaner News :

 

Bikaner News : बीकानेर | [राजस्थान बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय दुलचासर में एक घायल निराश्रित बैल लाया गया। एक दिन पूर्व इस घायल गौवंश को ग्रामीणों ने देखा तो इसके पिछले दांए पाँव में खून भरा घाव था जिसमें लगातार खून बहा जा रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसे काबू कर नजदीकी श्री गोपाल गौशाला विकास प्रबंधक समिति दुलचासर में डाल दिया व प्राथमिक चिकित्सा कर नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष घारू को सूचना की। (Bikaner News)

Bikaner News
गौवंश के पैर में फंसा ब्रेक वायर

डॉ. घारू ने पशु को रात भर भूखा रखने के लिए कहा। अगली सुबह गौशाला का स्टाफ व प्रबंधक श्री सुन्दरलाल मूंधड़ा इस निराश्रित बैल को लेकर राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय दुलचासर पहुंचे तथा प्रभारी डॉ. घारू को बताया कि ’इस गौवंश की प्राथमिक चिकित्सा करते समय हमने देखा की पिछले दाहिने पैर की चमड़ी में एक तार का टुकड़ा फंसा है।’ (Bikaner News)

 

परीक्षण करने पर डॉ. घारू ने देखा कि पिछले दाहिने पैर मैं फेटलॉक जॉइंट के ठीक ऊपर एक ब्रेक वायर बुरी तरह अंदर तक फंसा हुआ है। डॉ. घारू ने तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया तथा पशु को जायलाज़ीन सीडेशन दिया। जिससे ऑपरेशन के दौरान पशु ज्यादा दर्द से परेशान न हो और नियंत्रण में भी रहें। इसके पश्चात् ट्रेविस में लेकर गौवंश के पैर में फंसे हुए ब्रेक वायर को धीरे धीरे निकाला गया। साथ ही सावधानीपूर्वक परीक्षण कर देखा गया कि कोई और तार का टुकड़ा तो पैर में नहीं रह गया। (Bikaner News)

Bikaner News

इसके बाद गौवंश को एंटीबायोटिक, दर्द निवारक की दवा भी दी गई ताकि गौवंश को आराम मिल सके। ग्रामीणों व गौशाला स्टाफ के द्वारा ऑपरेशन के बाद जब पूछा गया कि कोई तार का टुकड़ा रह तो नहीं गया। इस पर प्रभारी ने कहा कि -‘जहां तक अच्छी तरह परीक्षण कर लिया गया है फिर भी इसकी अंतिम पुष्टि x-ray मशीन द्वारा होगी जो कि यहां पर उपलब्ध नहीं है यदि घाव नहीं भरता है और इसमें मवाद आता है तो इसे बीकानेर रेफर किया जाएगा। जहां x-ray मशीन की सहायता से फॉरेन बॉडी का इन्वेस्टीगेशन किया जाएगा।’ (Bikaner News)

Bikaner News

फिलहाल गौवंश को काफ़ी आराम मिल चुका है तथा 5 दिन तक पोस्ट ओपेरेटिव केयर के तहत इसमें एंटीबायोटिक व दर्द निवारक इंजेक्शन दिए जाएंगे और घाव की सफाई की जाएगी। इस ऑपेरेशन में मनोज कुमार, रेंवत सिंह, महेंद्र इत्यादि उपस्थित थे। चिकित्सा विभाग की और से सुश्री ममता कुमारी, मनोज कुमार चौहान ने सहयोग किया। (Bikaner News)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Bikaner News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button