.

बार-बार झटके से बंद हो रही है बाइक ! तो हो सकती है ये खराबी, तुरंत करें ये काम, दूर हो जाएगी समस्या… Bike Tips

Auto News: Bike Tips :

 

 

Auto News: Bike Tips : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: कई बार ऐसा होता है कि बाइक चलते-चलते अपने आप रुक जाती है। ऐसा अक्सर बाइक में किसी खराबी के कारण होता है। कभी-कभी बाइक को दोबारा स्टार्ट करने के लिए चोक को ऑन करना पड़ता है। क्योंकि बाइक चलाने के लिए चोक को ऑन रखने की जरूरत नहीं है। लेकिन इसकी जरूरत तब पड़ती है जब आपकी बाइक अचानक रुक जाती है. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। (Bike Tips)

 

चोक को कब ऑन करें ? -:  जब कार्बोरेटर के हिस्सों में या उसके आसपास गंदगी होती है तो चोक का इस्तेमाल किया जाता है. इन जगह पर फ्यूल लाइन, पेटकॉक पायलट जेट या फ्यूल फिल्टर भी शामिल है. गंदगी तेल जाने के रास्ते में रुकावट बन जाती है. इस वजह से कार्बोरेटर तक तेल ठीक से नहीं पहुंच पाता है. इस परेशानी का एक ही समाधान है वो काफी आसान है. आपको बस कार्बोरेटर के अंदर हिस्से को साफ करना है. उस जगह की पहचान करें जहां गंदगी जमी है. फ्यूल लाइन, पेटकॉक, पायलट जेट या फ्यूल फिल्टर को काफी आराम से साफ करें. (Bike Tips)

 

एयर फिल्टर को साफ करें-: अगर आपके साथ ऐसा कभी ना हो तो इस बात का जरूर ध्यान रखें. एयर फिल्टर के जरिए वाहन के इंजन तक हवा जाती है. एयर फिल्टर का काम हवा में से धूल मिट्टी को रोककर इंजन तक साफ हवा पहुंचाना होता है. आमतौर पर इसे सर्विस के समय साफ किया जाता है. ज्यादा गंदा होने पर बदला भी जाता है लेकिन आप बीच-बीच में खुद भी इसकी सफाई कर सकते हैं. ऐसा करने पर फिल्टर चोक नहीं होगा और बेहतर क्षमता के साथ इंजन तक साफ हवा पहुंचाएगा. बाइक का एयर फिल्टर साफ हो तो इंजन भी बेहतर तरीके से काम करता है. (Bike Tips)

 

स्पार्क प्लग में कचरा-: बाइक का एयर फिल्टर तो साफ है लेकिन स्पार्क प्लग पर हम कम ही ध्यान देते हैं. नियमित अंतराल पर बाइक के स्पार्क प्लग को निकालकर साफ करें. मकैनिक के पास जाने की जगह ऐसा आप घर पर भी कर सकते हैं. इंजन में लगा स्पार्क प्लग चूड़ी से टाइट होता है. इसे आसानी से घुमाकर निकाला जा सकता है. निकालकर साफ करने के बाद इसे वापिस उसी तरह लगाया भी जा सकता है. (Bike Tips)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Bike Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button