.

बिलासपुर : कोरोना काल में केंद्रीय जेल से पैरोल पर रिहा हुए 40 कैदी गायब, जेल प्रबंधन कराएगी अपराध दर्ज | newsforum

बिलासपुर | कोरोना काल में संक्रमण फैलने के डर से पैरोल पर छोड़े गए कैदियों में से अभी तक 40 कैदियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया है। अब इन कैदियों के खिलाफ जेल प्रबंधन कार्यवाही करने की तैयारी में है। जेल प्रबंधन इन 40 कैदियों के खिलाफ थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी में है।

 

मालूम हो कि कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन व जेल प्रबंधन ने छोटे-मोटे मामलों के साथ ही हत्या व लूट जैसे गंभीर मामलों के अपराधियों को पैरोल व जमानत पर छोड़ दिया था। दअरसल, जेल में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या को देखते हुए संक्रमण फैलने की आशंका थी। इस सुविधा देने के बाद कैदियों ने राहत की सांस ली थी और करीब 6 से 7 माह तक अपने स्वजन के बीच रहे।

 

बीते 30 नवंबर को हाईकोर्ट ने प्रदेशभर से पैरोल व जमानत पर छूटे कैदियों को अंतिम अवसर देते हुए 1 जनवरी तक आत्मसमर्पण करने का मौका दिया था लेकिन, इस आदेश से असंतुष्ट कैदियों व स्वजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत के रूप में 6 जनवरी तक रिहाई बढ़ाने और फिर बाद में इसे 23 जनवरी तक कर दिया था।

 

इसके साथ ही हाईकोर्ट को प्रकरण का निराकरण करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने कैदियों के आत्मसमर्पण से पहले आरटीपीसीआर जांच कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही निगेटिव रिपोर्ट आने वाले कैदियों को जेल भेजने व पाजिटिव रिपोर्ट आने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद कैदियों के आत्मसमर्पण करने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान 5 सौ 48 कैदियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिनमें 12 कैदी कोरोना पाजिटिव मिले हैं।

सेंट्रल स्कूल की छात्रा का पहाड़ी पर मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, 2 दिन से थी लापता sentral skool kee chhaatra ka pahaadee par mila shav, rep ke baad hatya kee aashanka, 2 din se thee laapata
READ

 

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट      


Back to top button