.

Bilha News : शासकीय स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण, आरोपी शिक्क्ष कमलेश साहू गिरफ्तार, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कह दी ये बड़ी बात…

Bilha News : ToP CG News :

 

Bilha News : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय स्कूल में हुई यौन शोषण की घटना को लेकर अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला व सामाजिक कार्यकर्ता जसबीर सिंग द्वारा 11 मार्च को प्रेसवार्ता की गई। (Bilha News)

 

प्रेस वार्ता में जसबीर सिंह ने बताया कि 9 मार्च को प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में रवि यादव, पूजा केवट, सुखीराम केवट की एक जांच टीम बिल्हा के उस गांव में जाकर पीड़ित बच्चियो से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।(Bilha News)

 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला द्वारा बताया गया कि हमारी टीम के द्वारा मामले में फैक्ट फाइंडिंग की गई और पाया कि लंबे समय से आरोपी शिक्षक कमलेश साहू शासकीय स्कूल की ही बिल्डिंग में रहता है और मौका पाते ही बच्चियों से छेड़खानी करता है।(Bilha News)

 

टीम द्वारा मामले में परिजन, सरपंच और अन्य शिक्षक आशा कवर एवं अविनाश तिवारी से भी बात कर जानकारी ली गई थी, जिसमें यह पाया कि शिक्षकों को जैसे ही जानकारी लगी, उनके द्वारा अपने सम्बंधित अधिकारी और परिजन को सूचना दिया गया था किंतु उसके बाद उल्टा मामले को सामने लाने वाले शिक्षकों को ही स्कूल में घुसकर दो लोग ने धमकियां दी और आरोपी को बचाने के लिए उसके पक्ष में रिपोर्ट बनाने का दबाव बनाया गया, इसकी शिकायत भी शिक्षक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी।(Bilha News)

 

अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि गाँव के बाद जब दिनाँक 9 मार्च को जब बिल्हा थाने गए और TI से मामला संज्ञान में लेकर कार्यवाही को बोला गया, तो उन्होंने बताया कि विभाग से अब तक उनके पास कोई भी पत्र या शिकायत नही आई है, इसलिए कार्यवाही नही हो सकी है। इसी बीच एक पीड़ित बच्ची अपने दादा के साथ आई तब FIR दर्ज कर अगले दिन शिक्षक कमलेश साहू को गिरफ्तार किया गया है।(Bilha News)

 

अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि इस पूरे मामले में सबसे दुखद यह है कि जिन शिक्षकों ने मामला उजागर किया, उनके खिलाफ ही विभाग ने कार्यवाही कर दी, जब कि ऐसा नही होना था। (Bilha News)

 

अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि मामले में शिक्षा विभाग सहित जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका संदिग्ध जान पड़ती है, क्योंकि उनके द्वारा मामले में कोई FIR या कानूनी कार्यवाही नही करवाई गई, मामले को दबाने की कोशिश की, और जिन शिक्षकों ने मामले को सामने उजागर किया, उंनको ही सजा के तौर पर वेतन वृद्धि रोका गया और दूर ट्रांसफर कर दिया गया।(Bilha News)

 

इस पूरे मामले में प्रियंका शुक्ला एवं उनकी टीम से उन सभी पर कार्यवाही की मांग की है, जिन्होंने शिक्षकों को जाकर धमकाया था ,साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई है। प्रियंका शुक्ला एवं जसबीर सिंग ने मामले में जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका पर भी एक निष्पक्ष विभागीय जांच की मांग की है।(Bilha News)

 

अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि हम आम जनता से भी अपील करते है कि इस तरह के मामलों में अपने बच्चों की सुने, बच्चों को चुप कराना, उंन्हे दबाना बंद करिये और बच्चों की भी सुनिए, ताकि बच्चे सुरक्षा महसूस कर सके और कोई बड़ी घटना घटने से रोक लग सके।(Bilha News)

 

अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने यह भी बोला कि मामला POCSO से सम्बंधित है, इसलिए POCSO कानून की गाइडलाईन का पालन हो और उसके तहत जांच प्रक्रियाओं को अपनाया जाना चाहिए। (Bilha News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Bilha News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button