.

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर के पास 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

महाराष्ट्र में आठ लोस सीटों के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर के पास 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

थरूर ने अपनी संपत्ति 55 करोड़ रुपये घोषित की

मुंबई
 महाराष्ट्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 352 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।
आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक मराठवाड़ा और विदर्भ के निर्वाचन क्षेत्रों बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक बुलढाणा में 29, अकोला में 28, अमरावती में 59, वर्धा में 27, यवतमाल-वाशिम में 38, हिंगोली में 55, नांदेड़ में 74 और परभणी से 42 उम्मीदवारों नामांकन पत्र भरे हैं। शुक्रवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।

 

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर के पास 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

तिरुवनंतपुरम
 केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

चंद्रशेखर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य व मौजूदा सांसद शशि थरूर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता पन्नियन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

चंद्रशेखर ने  चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 13,69,18,637 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 12,47,00,408 रुपये की संपत्ति है।

इनमें उनके पास मौजूद नकदी, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा का विवरण, साथ ही बांड, डिबेंचर, शेयर, कंपनियों/म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय इकाइयों में निवेश शामिल हैं।

उनकी चल संपत्ति में 1942 मॉडल की ‘रेड इंडियन स्काउट’ भी शामिल है, जो कर्नाटक में पंजीकृत है। इसे 1994 में 10 हजार रुपये में खरीदा गया था। इसके साथ ही उनके पास आभूषण, सर्राफा और 3.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य मूल्यवान वस्तुएं भी हैं।

भाजपा नेता की अचल संपत्तियों में 5,26,42,640 रुपये की कीमत पर खरीदी गई स्व-अर्जित संपत्ति शामिल है, जिसका अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 14,40,00,000 रुपये है।

चंद्रशेखर पर 19,41,92,894 रुपये की देनदारियां हैं, जिसको लेकर विवाद हैं जबकि उनकी पत्नी पर 1,63,43,972 रुपये की देनदारी है। इनमें बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य से ऋण शामिल हैं।

वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न में चंद्रशेखर की कुल आय 5,59,200 रुपये दिखाई गई है, जो वर्ष 2021-22 में 680 रुपये थी।

थरूर ने अपनी संपत्ति 55 करोड़ रुपये घोषित की

तिरुवंतपुरम
 केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नामांकन पत्रों में अपनी संपत्ति 55 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।

तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद थरूर ने वित्त वर्ष 2022-2023 में अपनी कुल आय 4.32 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।

थरूर ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति और देनदारियों का विवरण देते हुए कहा कि उनके पास 49 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है जिसमें 19 बैंक खातों में जमा अलग-अलग धनराशि और विभिन्न बांड, डिबेंचर, म्यूचुअल फंड आदि में निवेश शामिल है।

थरूर के हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति में 32 लाख रुपये मूल्य का 534 ग्राम सोना और 36,000 रुपये नकदी भी शामिल हैं।

थरूर की अचल संपत्ति 6.75 करोड़ रुपये से अधिक की है, जिसमें पलक्कड़ में 2.51 एकड़ कृषि भूमि में विरासत में मिला, भूखंड एक-चौथाई हिस्सा शामिल है, जिसकी कीमत अब 1.56 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास तिरुवनंतपुरम में स्वयं अर्जित 10.47 एकड़ भूमि शामिल है, जिसकी कीमत फिलहाल 6.20 करोड़ रुपये से अधिक है। राज्य की राजधानी में स्थित उनके आवास की कीमत फिलहाल लगभग 52 लाख रुपये है।

हलफनामे में कहा गया है कि सांसद के पास दो कार मारुति सुजुकी और मारुति एक्सएल6 हैं।

थरूर फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी (टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका) से कानून एवं डिप्लोमेसी में पीएचडी तक की पढ़ाई कर चुके हैं। साथ ही उनके पास पगेट साउंड विश्वविद्यालय, अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय संबंध में डॉक्टर ऑफ लेटर्स (मानद) उपाधि है।

थरूर देशभर में नौ मामलों में आरोपी के रूप में नामजद हैं। उनके खिलाफ ज्यादातर प्राथमिकी कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के से संबंधित हैं और केरल में एक मामला गैरकानूनी सभा और दंगे से संबंधित है।

हलफनामे में कहा गया है कि वह चार मुकदमों का भी सामना कर रहे हैं, जिनमें से दो मानहानि के हैं। मानहानि के दो मामलों में से एक केरल और दिल्ली का है। उनके खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में कोलकाता में एक मामला दर्ज है।

थरूर ने 2014 में अपनी संपत्ति 23 करोड़ से अधिक जबकि 2019 में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की थी।

 

 


Back to top button