BJP Leader’s Sting Operation : देखें VIDEO: कांग्रेस ने जारी किया भाजपा नेता का स्टिंग ऑपरेशन, ₹15 लाख, 2 करोड़ रोजगार को लेकर कही ये बात…

BJP Leader’s Sting Operation:
BJP Leader’s Sting Operation: रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल होने वाला है. मतदान दिवस के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने भाजपा नेता का स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है. इससे प्रदेश के सियासत में हलचल तेज हो गई है. जिसमें महतारी वंदन योजना में सालाना 12000 रुपये दिए जाने की घोषणा से संबंधित वादे का बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
कांग्रेस ने भाजपा नेता का स्टिंग जारी किया है. जिसमें भाजपा नेता जो कैमरा के पीछे है वह कह रहा है भैया ये 12 हजार वाला सब पूछ रहे हैं पैसा मिलेगा या नहीं. जिसमें कैमरा में दिख रहा भाजपा नेता कह रहा है भाई घोषणा पत्र में लिखा है और आधा दिक्कत ये होता है की तुमको ते समझ नहीं आ रहा की मिलेगा की नहीं मिलेगा. पहले तुम्हीं को कन्वेंस कर लें, फिर दुनिया को कन्वेंस करते हैं. (BJP Leader’s Sting Operation)
15 लाख मिला? 2 करोड़ रोजगार मिला?
15 लाख मिला? 2 करोड़ रोजगार मिला? दूसरा शख्स बोला, नहीं भैया, फिर आगे नेता कहता है वैसे ही 12 हजार रुपये मिल जाएगा. आधा कार्यकर्ता परेशान है भाई. जनता को विश्वास है पर इनको विश्वास नहीं पर इनको कन्वेंस करो अब पहले तुमको समझाओ, 20 बार समझा चुके हैं कि हर किसी से फॉर्म भरवाना है और सब चीज होगा. (BJP Leader’s Sting Operation)
आधा इन्हीं लोगों को समझा समझा के आदमी अपने प्राण ले ले, फिर पब्लिक में समझाए. भाषण तो दे दिए पब्लिक को 15 लाख मिलेगा, 2 करोड़ रोजगार मिलेगा. मिल तो गया भैया सभी को 12000 भी मिलेगा और क्या मिलेगा. अरे काम करो न भाई जो काम मिला है. (BJP Leader’s Sting Operation)
दूसरा शख्स ‘नहीं भैया आप तो समझ रहे हो पर वो पब्लिक तो पूछती है न भैया. तो नेता आगे कहता है अरे पूछती है तो मिलेगा न बोलो और क्या बोलोगे. पहले तुमको विश्वास नहीं है तो जनता को क्या विश्वास होगा.
फिर वीडियो में आगे भाजपा नेता कहता है कि भाई ऐसे ही पहले 14 से 10 सीट है. अभी माहौल बनाके अपना सीट बढ़ा रहे हैं. सरकार आ रही है नहीं आ रही है. अपन यहां पर काम कर रहे हैं. अपने को यहां को देखना है. ये सब में हम जबरदस्ती घुस रहे हैं.
हम लोगों को अपना इज्जत बचाना है…
मोदी जी वादा किये हैं….. हमको अपना बिलासपुर में देखना है. सरकार बन रही है नहीं बन रही है. क्या हो रहा है नहीं हो रहा है, हम लोगों को अपना इज्जत बचाना है. अपना सीट बढ़ाना है. उसमें पड़ेंगे कि ये सब चीज में पड़ेंगे, पीएम मोदी गारंटी दिए है वो समझेंगे.(BJP Leader’s Sting Operation)
जानकारी के अनुसार, वीडियो में जो भाजपा नेता दिख रहा है वह आशीष तिवारी है और बिलासपुर भाजयुमो मंडल का अध्यक्ष है.
देखिये वीडियो-
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: