.

ब्लाउपंक्ट का नया स्पीकर: शानदार डिजाइन और शक्तिशाली ध्वनि!

Blaupunkt अपने बेहतरीन साउंड के लिए जाना जाता है। कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं जो कम कीमत में बेस्ट फीचर्स के लिए काफी ट्रेंड में रहते हैं। अब एक नया प्रोडक्ट SBA50 कंपनी की तरफ से लॉन्च किया जा रहा है। इसे गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। यानी पिछले मॉडल्स के मुकाबले ये काफी अलग होने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे तो चलिये बताते हैं-

SBA50 की बात करें तो इस प्रोडक्ट में दमदार बैटरी मिलती है जो 2400 mAh पावर के साथ आती है। इसमें करीब 14 घंटे का कंटीन्यू प्लेबैक मिलता है। ये शानदार साउंड कई मामलों में अलग साबित होता है जो ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। साउंड क्वालिटी में भी कंपनी ने काफी सुधार किया है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इसमें चार प्रीमियम स्पीकर दिए जाते हैं। ये पावरफुल और अच्छा साउंड प्रोवाइड करता है।

सभी स्पीकर्स को मिला दें तो ये 30W तक साउंड जनरेट करता है। इसमें Bass और डीप बेस का बैलेंस बिठाया गया है। SBA50 इसे काफी अलग साबित करता है। प्रोडक्ट में Karaoke के लिए अलग से पोर्ट्स दिए गए हैं और इससे गिटार को भी कनेक्ट किया जा सकता है। म्यूजिक को लेकर तो आपको बिल्कुल सोचने की जरूरत नहीं है। ऑडियो आउटपुट भी काफी अच्छा मिलने वाला है जो लाइव परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी देता है। यानी आप इसे घर पर फिट कर सकते हैं।

SBA50 के डिजाइन में कनेक्टिविटी को लेकर भी काफी काम किया गया है। ये पूरी तरह फ्री कनेक्शन ऑफर करता है। यानी आप AUX, USB, Micro TF Card, FM Radio और रियल TWS भी मिलता है। डिजाइन को लेकर तो आपको बिल्कुल सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये बिल्कुल प्रीमियम लुक देता है। कटिंग एज टेक्नोलॉजी को इसमें यूज किया गया है। यही वजह है कि ये देखने में काफी अच्छा लगता है।


Back to top button