.

शानदार फीचर और लुक के साथ लॉन्च हुआ BoAt का नया स्मार्टवाच, ENx एल्गोरिदम के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, यहां जाने कीमत | BoAt Storm Connect

BoAt Storm Connect : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The smartwatch comes with a 1.91-inch display, which is equipped with 2.5D curved glass with up to 550nits peak brightness and 90 percent screen-to-body ratio. This includes an alarm, countdown timer, stopwatch, push notifications for SMS, social media and apps. According to the company, it also has music controls, camera controls and weather updates.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : स्मार्टवॉच 1.91-इंच के डिस्प्ले के साथ आती है, जो 550nits तक की पीक ब्राइटनेस और 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस है. इसमें अलार्म, काउंटडाउन टाइमर, स्टॉपवॉच, SMS के लिए पुश नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया और ऐप्स शामिल हैं. कंपनी के अनुसार इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और वेदर अपडेट भी हैं. (BoAt Storm Connect)

 

इसमें 100 से अधिक वॉच फेस हैं और हार्ट रेट ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर सहित कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी मौजूद हैं. अगर आप बजट रेंज में एक बढ़िया स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं जो आपकी हेल्थ मॉनिटर करे और साथ ही फोन से सम्बंधित एक्टिविटी भी बताती रहे. (BoAt Storm Connect)

 

स्मार्टवॉच SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट सेंसर जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स से लैस आती है. बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी हैं. स्मार्टवॉच में कंपनी के ENx एल्गोरिदम के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह ब्लूटूथ कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को खत्म करता है. (BoAt Storm Connect)

 

boAt Storm Connect के क्या हैं फीचर्स

 

बोट स्टॉर्म कनेक्ट प्लस में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी हैं. यह चार कलर वेरिएंट- एक्टिव ब्लैक, एक्टिव ब्लू, कूल ग्रे और मैरून में उपलब्ध है. इसको आधिकारिक Boat वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है. कंपनी का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग है और डिवाइस की रिटेल कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है. स्मार्टवॉच SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट सेंसर जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स से लैस आती है. (BoAt Storm Connect)

 

बोट स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स

 

यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स सीधे वॉच से फोन कॉल्स कर और उठा सकते हैं, जबकि कंपनी के ENx एल्गोरिद्म के लिए दावा किया गया है कि यह वॉच का इस्तेमाल करते हुए नॉइस-फ्री कॉलिंग ऑफर करता है. स्मार्टवॉच में 550 nits पीक ब्राइटनेस से लैस 1.91 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है और यह 2.5D कर्व्ड ग्लास है. (BoAt Storm Connect)

 

BoAt Storm Connect

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पक्षी ने पार्टनर को इम्प्रेस करने किया खूबसूरत डांस, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- पहली बार देखा ऐसा वीडियो | Bird Dance Viral Video


Back to top button