वीडियो देखें: लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने सब कुछ किया, लेकिन आखिर में जो हुआ उससे उसका दिल टूट गया… Boy Girl Viral News
ToP Video News: Boy Girl Viral News :
ToP Video News: Boy Girl Viral News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़के और लड़की से जुड़ा है। इसमें लड़का अपनी पसंद की लड़की को प्रपोज करने के लिए काफी तैयारी करता है। उन्होंने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया. लेकिन फ्रेम में जो कैद हुआ उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. (Boy Girl Viral News)
प्रभावित करने के लिए खूब ताम-झाम
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का अपनी पसंदीदा लड़की को हर हाल में प्रपोज करना चाहता था. नजारा किसी कॉलेज जैसा लग रहा है. उन्होंने दुनिया के सभी तामझाम का इस्तेमाल किया। उन्होंने उस जगह को डेकोरेट करवाया जहां उन्हें प्रपोज करना था। उन्होंने संगीत और नृत्य की भी तैयारी कर रखी थी. कॉल्ड के बाकी छात्र भी दर्शक के तौर पर नजर आ रहे हैं. (Boy Girl Viral News)
उन्होंने कई लोगों को बैकग्राउंड डांसर के तौर पर इनवाइट किया था. उन्होंने ऐसा इंतजाम किया था कि शाहरुख खान भी एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे. लड़की आई और उन्होंने उसे फूल दिए और कार्यक्रम चलाने लगे। (Boy Girl Viral News)
एक्स पर वीडियो देखें-
Bohot Bura Hua Bhai Ke Sath 🥹 pic.twitter.com/T6SiVB3GBP
— Gaming Channel (@GamingChannel11) February 9, 2024
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d
ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम–सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।