.

आधी कीमत में घर लाए फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स | Tecno Phantom V Fold

Tecno Phantom V Fold first sale : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Tecno Phantom V Fold has been launched in India. It was first introduced globally and in India on 11 April. Its direct competition is with Samsung’s foldable phone (Samsung Galaxy Fold 4). Because Techno is giving users the experience of a foldable phone at half the price. Today is the first sale of this smartphone, which customers can buy even more cheaply with bank offers. Let’s know the specialty of this fold phone.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टेक्नो फैंटम वी फोल्ड (Tecno Phantom V Fold) भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे सबसे पहले ग्लोबली और भारत में 11 अप्रैल को पेश किया गया. इसका सीधा मुकाबले सैमसंग के फोल्डेबल फोन (Samsung Galaxy Fold 4) के साथ होता है. क्योंकि टेक्नो आधी कीमत में यूजर्स को फोल्डेबल फोन का एक्सपीरियंस दे रही है. आज इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल है, जिसे ग्राहक बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस फोल्ड फोन की खासियत. (Tecno Phantom V Fold first sale)

Tecno Phantom V Fold

सैमसंग के मुकाबले आधी कीमत में मिल रहा है फोल्ड :

 

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर टेक्नो के फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) को 77,777 रुपए में लिस्टेड किया गया है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 4 की कीमत 1,54,999 रुपए है. सैमसंग से फोल्ड की कीमत के आगे टेक्नो के फोल्ड की कीमत आधी है. टेक्नो के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें, तो इसमें फुल साइड का फोल्ड डिस्प्ले दिया गया. साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. (Tecno Phantom V Fold first sale)

 

डिस्प्ले और कलर :

 

इसमें 7.85 इंच की 2K+ LTPO डिस्प्ले दी गई है. यह एक डुअल LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स लिस्टेड है. सेकेंडरी डिस्प्ले 6.42 इंच का है. इसे दो कलर ऑप्शंस Black और White में पेश किया गया है. यह फोन रिन्यूवेबल फाइबर मैटेरियल से बना है, जिसमें प्लास्टिक वेस्ट का भी इस्तेमाल किया है. (Tecno Phantom V Fold first sale)

 

प्रोसेसर और रैम :

 

टेक्नो के इस हैंडसेट में फ्लैगशिप 4nm MediaTek Dimensity 9000+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसको 1.08 मिलियन Antutu स्कोर दिया है. अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 की स्टोरेज दी है. (Tecno Phantom V Fold first sale)

 

बैटरी :

 

TECNO से इस Foldable फोन में 5000 mAh बैटरी मिलती है, जो 45W चार्जर के साथ आती है. ये HiOS पर बेस्ड Android 13 पर काम करता है. इसमें यूजर्स स्प्लिट स्क्रीन, Parallel Window, Smart touch, Multiple windows जैसे सुविधाओं के साथ मल्टीकास्ट कर सकता है. (Tecno Phantom V Fold first sale)

 

कैमरा सेटअप :

 

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें बड़े साइड का सेंसर इस्तेमाल किया है. इसमें 50MP का टेलीफोटो कैमरा है. 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो अंडर वाली डिस्प्ले पर मौजूद है. बाहरी डिस्प्ले पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. (Tecno Phantom V Fold first sale)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

त्वचा पर लगाएं फिटकरी, आएगा गजब का निखार, ऐसे करें उपयोग | Skin Care Tips

 


Back to top button