.

घर बनाना अब होगा आसान, घुटने के बल गिरे रेट, जानिए कितना सस्ता हुआ सरिया-सीमेंट | Saria Cement Rate

Saria Cement Rate : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | With the decline of cement-rebars and ballast, building houses has become a bit easier. There is a golden opportunity for such people. At present, the prices of rebar cement have come down significantly. This is a good opportunity for those people who are thinking of building their dream home. Tell such people that they should not miss this golden opportunity and seeing the opportunity, they should start construction of houses and buildings.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सीमेंट-सरिया व गिट्टी के गिरावट से मकान बनाना थोड़ा आसान हुआ है। ऐसे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है। अभी इस समय सरिया सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है।

Saria Cement Rate

यह उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है जो लोग अपना सपनों जैसा घर बनाने की सोच रहे हैं। ऐसे लोगों को बता दें कि वह इस सुनहरे मौके को न गवायें और मौका को देखकर घर, भवन का निर्माण कार्य लगा दें। (Saria Cement Rate)

 

सरिया सीमेंट हुआ सस्ता

 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि भवन निर्माण की सामग्री में दिन प्रतिदिन उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में जो भी व्यक्ति घर मकान का निर्माण कराने की सोच रहा है वह पहले न्यूज के माध्यम से सरिया सीमेंट के दामों के बारे में जानकारी कर लें.

 

जैसे ही इन भवन सामग्री की चीजों के दामों में गिरावट होती है, तुरंत व्यक्ति समय को देखते हुये घर, मकान निर्माण का कार्य लगा सकते हैं। अगर जरा सा भी रेट में लाभ मिले तो उतने में भी बड़ा फायदा होता है। (Saria Cement Rate)

 

यहां जानें ताजा रेट

 

सरिया सीमेंट के रेट की बात करें तो वर्तमान समय में अभी सरिया सीमेंट के दाम काफी मददे चल रहे हैं। ऐसे में वह लोग बेहिचक तरह से अपने मकान का कार्य लगा सकते हैं।

 

सरिया के दामों की बात करें तो अभी सरिया का ताजा रेट 75000 रूपये प्रति टन के नीचे चल रहा है। जोकि इससे पहले काफी ऊपर सरिया के रेट चल रहे थे। (Saria Cement Rate)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सीनियर सिटीजन के लिए बुरी खबर! सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, ट्रेन टिकट पर नहीं मिलेगा छूट | Indian Railways


Back to top button