.

छोटे निवेश से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने 70 से 80 हजार का होगा मुनाफा, यहां देखें बिजनेस का आइडिया | Business Idea

Business Idea : नई दिल्ली | [बिजनेस आइडिया बुलेटिन] | If you also want to enter the business field these days and are unable to decide what business to start, then you can set up a car wash. You can start this business by investing less capital. However, some people do not consider the business of car washing as a professional business. But it is not so, it can prove to be a great professional and profitable business.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी इन दिनों बिजनेस के मैदान में उतरना चाहते हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस चीज का कारोबार शुरू किया जाए, तो आप कार वॉशिंग का सेटअप लगा सकते हैं. कम पूंजी निवेश कर आप इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं. हालांकि, कार वॉशिंग के बिजनेस को कुछ लोग प्रोफेशनल कारोबार नहीं मानते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है ये एक बेहतरीन प्रोफेशनल और मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है. (Business Idea)

Business Idea

सबसे जरूरी है लोकेशन

 

कार वॉशिंग बिजेनस के लिए लोकेशन (Location) सबसे अहम चीज है. आपको सड़क किनारे कम से कम इतनी जगह की जरूरत तो पड़ेगी कि आसानी से दो कारें खड़ी हो सकें. कॉर की वॉशिंग के लिए प्रोफेशनल मशीन की जरूरत होती है. इसकी कीमत 12 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक है. अगर आप छोटे स्तर पर कारोबार को शुरू करना चाहते हैं, तो कम कीमत वाली मशीन खरीद सकते हैं. फिर एक बार जब आपका कारोबार चल निकले, तो महंगी मशीनें खरीद सकते हैं. (Business Idea)

 

कितना पैसा खर्च करना होगा?

 

आप 14 हजार रुपये खर्च कर दो हॉर्स पावर वाली मशीन खरीद सकते हैं. ये बेहतर काम करेगी और इसके साथ आपको पाइप और नोजल मिल जाएगा. इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा, जिसकी कीमत करीब 9 से 10 हजार रुपये आएगी. इसके अलावा वॉशिंग का सामान, जिसमें शैंपू, ग्लव्स, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिसी की एक पांच लीटर की केन लेनी होगी. (Business Idea)

 

ये सब चीजें कुल मिलाकर 1500 से 2000 रुपये में आ जाएंगी. लोकशन चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके आउटलेट के पास अधिक भीड़ ना हो. वरना कारें आउटलेट के बाहर नहीं खड़ी हो पाएंगी. कुल मिलाकर आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 40 से 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे.(Business Idea)

 

कितना है कार वॉशिंग का चार्ज?

 

कार वॉशिंग का चार्ज हर शहर में अलग-अलग होता है. आमतौर पर छोटे शहरों में 150 से 500 रुपये तक लगते हैं. वहीं, बड़े शहरों में कार वॉशिंग के लिए 250 रुपये से लेकर 800 रुपये लगते हैं. कार वॉशिंग का चार्ग गाड़ियों के साइज के हिसाब लगता है. छोटी कारों जैसे स्विफ्ट डिजायर और हुंडई वर्ना जैसी कारों के लिए वॉशिंग चार्ज 400 रुपये है. वहीं, एसयूवी के लिए 600 से 800 रुपये चार्ज लगते हैं. (Business Idea)

 

अगर आपके पास दिन में 8 से 10 कारें भी वॉशिंग के लिए आ जाती हैं और औसतन 300 रुपये प्रति कार के हिसाब से कमाई देखें, तो आप आसानी से 3000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इस तरह आप आसानी से 80 से 90 हजार रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं. (Business Idea)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई माह में मिलेगा बड़ा तोहफा | 7th pay commission


Back to top button