.

क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें अल्फांसो आम, जाने नई स्कीम | Alphonso Mangoes

Alphonso Mangoes on EMI: नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Summer has knocked, so now the season of mangoes has started. In view of the skyrocketing price of Alphonso mangoes, known worldwide for their special taste, a businessman in Pune has introduced a unique facility of easy monthly installments (EMI) to the customers to buy the king of fruits. Alphonso grown in Deogarh and Ratnagiri of Maharashtra is also known as Hapus mango. Among all the varieties of mango, Alphonso is considered the best. But due to its excellent taste and low production, its prices often remain beyond the reach of common people.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गर्मी ने दस्तक दे दी है, ऐसे में अब आम फलों का सीजन चालू हो गया है. अपने खास स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर अल्फांसो आम के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए पुणे के एक कारोबारी ने फलों के राजा को खरीदने के लिए ग्राहकों को आसान मासिक किस्तों (EMI) की अनूठी सुविधा पेश की है.

Alphonso Mangoes

महाराष्ट्र के देवगढ़ और रत्नागिरि में पैदा होने वाले अल्फांसो को हापुस आम के नाम से भी जाना जाता है. आम की तमाम किस्मों में अल्फांसो को सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद और कम उत्पादन की वजह से इसके दाम अक्सर आम लोगों की पहुंच से बाहर ही रहते हैं. (Alphonso Mangoes on EMI)

 

800 से 1300 रुपये दर्जन बिकता है अल्फांसो आम :

 

इस साल भी अल्फांसो आम खुदरा बाजार में 800 रुपये से 1,300 रुपये प्रति दर्जन के भाव पर बिक रहा है. ऐसी स्थिति में आम लोगों तक इस खास आम का स्वाद पहुंचाने के लिए गौरव सनस नाम के कारोबारी एक अनूठी पेशकश लेकर आए हैं. वह अल्फांसो को अब किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान की तरह आसान मासिक किस्त यानी ईएमआई पर भी बेचने को तैयार हैं. (Alphonso Mangoes on EMI)

 

EMI पर खरीदें फलों के राजा अल्फांसो :

 

सनस ने कहा, बिक्री शुरू होते ही अल्फांसो (Alphonso) के दाम बहुत ऊपर जा चुके हैं. ऐसी स्थिति में अगर अल्फांसो को भी ईएमआई (EMI) पर दिया जाए तो हर कोई इसका स्वाद ले सकता है. फल कारोबार से जुड़ी फर्म गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के सनस का दावा है कि पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला पहला प्रतिष्ठान उनका है. (Alphonso Mangoes on EMI)

 

3, 6 और 12 महीनों की किस्तों में खरीदें आम :

 

उन्होंने कहा, हमने सोचा कि अगर फ्रिज, एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है तो फिर आम को क्यों नहीं? इस तरह हर कोई इस आम को खरीद सकता है. कोई भी व्यक्ति EMI पर मोबाइल फोन खरीदने की ही तरह उनकी दुकान से अल्फांसो को किस्त पर खरीद सकता है. इसके लिए ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और फिर खरीद मूल्य को 3, 6 या 12 महीनों की किस्तों में बदल दिया जाता है. (Alphonso Mangoes on EMI)

 

मिनिमम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी :

 

हालांकि सनस की दुकान पर अल्फांसो को EMI पर खरीदने के लिए कम-से-कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक चार लोग आगे भी आ चुके हैं. इस तरह ईएमआई पर अल्फांसो की बिक्री का सफर शुरू हो चुका है. (Alphonso Mangoes on EMI)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

15 लाख की Mahindra Scorpio मिल रही 5 लाख में, यहां देखें ऑफर | Mahindra Scorpio Classic


Back to top button