.

महिला विधायक का जन्मदिन समारोह आयोजित करने वाला CEO लखनलाल सोनवानी सस्पेंड | newsforum

रायपुर | कसडोल विधायक शकुंतला साहू के जन्मदिन का शासकीयकरण करने के मसले पर जमकर भद्द पिटने के बाद सरकार ने इस समूचे मसले के जवाबदेह माने गए CEO लखनलाल सोनवानी को सस्पेंड कर दिया है। संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू का जन्मदिन 7 जनवरी को पलारी जनपद कार्यालय में मनाने और जनपद के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी उस कार्यक्रम में लगाने का बाक़ायदा आदेश जारी किया गया था।

 

आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो भद्द पिटते देख आनन-फ़ानन में CEO ने कार्यक्रम निरस्त कर दिया लेकिन इस मसले को लेकर सरकार खासी नाराज हुई और पूरे मसले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए CEO पलारी लखनलाल सोनवानी को निलंबित कर दिया है।

दंडित बंदी आधार सिंह की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश | Newsforum
READ

Back to top button