.

CG BREAKING पटवारियों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल आज से…दफ्तर में काम होंगे ठप…

CG BREAKING : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | All the patwaris across the state have opened a movement against the government. From today all the Patwaris across the state will go on an indefinite strike. State Patwari Sangh has announced to go on strike regarding 13-point demands. The Patwaris, who called off the strike after the assurance they got two years back, seem to be in a mood to get the government to agree to their demands before the elections. Let us tell you that earlier also Patwaris have gone on strike against the state government many times.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : प्रदेशभर के सारे पटवारी सरकार के खिलाफ आंदोलन खोल दिया है। आज से प्रदेशभर के सारे पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश पटवारी संघ हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुका है।

CG BREAKING

दो साल पहले मिले आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने वाले पटवारी चुनाव से पहले सरकार से अपनी मांग मनवाने के मूड में नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि पहले भी पटवारी राज्य सरकार के खिलाफ कई बार हड़ताल कर चुके है। (CG BREAKING)

 

ये हैं पटवारियों की आठ मांगें

 

  • 1वेतन विसंगति को दूर कर वेतन में बढ़ोत्तरी की जाए.
  • 2. वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन किया जाए. राजस्व निरीक्षक के कुल पदों मे 50% पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर और 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर प्रमोशन किया जाए. साथ ही 5 वर्ष पूर्ण कर चुके पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाए.
  • 3. संसाधन और भत्ते की मांग.
  • 4. स्टेशनरी भत्ते की मांग
  • 5. अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता की मांग
  • 6. पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने की मांग
  • 7. मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त की जाए.
  • 8. बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए.

 

‘जहां इंटरनेट नहीं वहां ऑनलाइन काम कैसे’

 

छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने एबीपी न्यूज से चर्चा में बताया कि क़रीब दो साल पहले पटवारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे तब राजस्व विभाग के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दी गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसलिए एक बार फिर प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. (CG BREAKING)

 

उन्होंने बताया कि पटवारियों के मुख्यालय में रहने की बाध्यता है और ऑन लाइन काम करना है तो जहां हल्के बीहड़ में इंरनेट नेट नहीं है वहां ऑनलाइन काम कैसे होगा. उन्होंने बताया कि वेतन विसंगति, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, बिना विभागीय जांच के एफआईआर समेत अन्य मांग के लेकर ये हड़ताल है, उम्मीद है कि मांग पूरी होगी क्योंकि सभी मांग ज़रूरी आवश्यकता से जुड़ी हैं.(CG BREAKING)

 

नहीं बनी बात तो बड़ा आंदोलन

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश के पटवारी अपने संघ के बैनर तले अपनी वेतन विसंगति और प्रमोशन जैसे तमाम मुद्दों को लेकर दो साल पहले भी हड़ताल कर चुके हैं. उस दौरान राजस्व मंत्री के मान मनौव्वल और आश्वासन के बाद पटवारी संघ ने 10 दिन में अपनी हड़ताल समाप्त कर दी थी लेकिन 2 साल तक कोरे आश्वासन के साथ काम करने वाले पटवारी एक बार फिर अपनी प्रदेश इकाई के आह्वान पर फिर से हड़ताल में जाने की तैयारी कर चुके हैं.

 

ग़ौरतलब है कि 15 मई से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले बीते 24 अप्रैल को पटवारियों ने एक दिवसीय चेतावनी आंदोलन किया था लेकिन सरकार पर उसका कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा. इसलिए अब 15 मई से पटवारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जा रहे हैं.(CG BREAKING)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, वेतन से होगी कटौती, अधिसूचना जारी | Employees pay compensation


Back to top button